बड़ी ख़बर : पशु चोरी करने वाले 04 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
देहरादून : आज थाना क्लेमेंट टाउन पर मोहम्मद सत्तार द्वारा सूचना दी की अज्ञात व्यक्तियो द्वारा दूधली के जंगल से उनकी भैंस को चोरी कर लिया गया था, जिसे काफी तलाश/खोजबीन करने पर उनके द्वारा चोरी करने वाले 04 व्यक्तियों को पकड़ लिया गया है।
वादी की लिखित तहरीर के आधार पर तत्काल थाना क्लेमेन्टाउन पर मु0 अ0सं0: 46/24 धारा 379/411 भादवि व 11(घ)(च) पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर पुलिस बल को मौके पर भेजा गया।
मौके पर अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर उनकी निशानदेही पर पुलिस द्वारा चोरी किए गए पशु को बरामद कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। बरामद पशु को वादी के सुपुर्द किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1- अशोक पुत्र रमेश राम निवासी सीमाद्वार थाना बसंत विहार देहरादून
2- मनोज कुमार पुत्र ममतोस निवासी जीएमएस रोड थाना वसंत विहार जनपद देहरादून
3- विकास पुत्र उमाशंकर निवासी जीएमएस रोड थाना वसंत विहार देहरादून
4- करण पुत्र राजकुमार निवासी लेन नं०- 7 हरबंस वाला थाना बसंत विहार देहरादून
बरामदगी :-
1- एक पशु (भैंस)
2- महिंद्रा बलोरो पिकअप यू0के0-07-सीबी-4796