UTTARAKASHIUttarakhand

बड़ी खबर : होमस्टे में मिला युवती का शव, हत्या का आरोप

  • बड़ी खबर : होमस्टे में मिला युवती का शव, हत्या का आरोप
  • होमस्टे में नौकरी करने वाली एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने किया हंगामा
  • कफनौल गांव के होमस्टे में नौकरी करती थी, परिजनों ने किया हंगामा

उत्तरकाशी: संगमचट्टी क्षेत्र के कफनील गांव में स्थित एक होमस्टे में नौकरी करने वाली एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवती का शव फंदे से लटका मिला। परिजन व ग्रामीणों ने युवती की हत्या का आरोप लगाते हुए हुए पुलिस को शव उतारने नहीं दिया। ग्रामीणों ने करीब चार घंटे तक हंगामा काटा। मौके पर पहुंचे सीओ ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर युवती के शव को जिला अस्पताल भिजवाया।

जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी निवासी एक व्यक्ति का संगमचट्टी क्षेत्र के कफनील गांव में होमस्टे है। इस होमस्टे में भंकोली गांव निवासी अमृता रावत (18) पिछले एक साल से नौकरी करती थी। शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे अमृता का शव होमस्टे के उसी कमरे में लटका मिला, जिसमें वह रहती थी।सूचना पर मनेरी थाने से एसएसआई राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

नौकर व होमस्टे मालिक हिरासत में : पुलिस ने घटना के समय होमस्टे में मौजूद वहां के मालिक व नौकर को हिरासत में ले लिया है। घटना के दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने नौकर को मारने का भी प्रयास किया था। जिसे पुलिस ने किसी तरह बचाया। और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और हंगामा कर दिया।

आरोप लगाया कि होमस्टे मालिक व उसके नौकर ने बेटी की मौत की सूचना पुलिस को तो दे दी, लेकिन परिजनों को नहीं दी। ग्रामीण मीडिया और उच्च अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़ गए। आरोप लगाया कि शव जिस रस्सी से लटका हुआ था वह कमजोर थी और अमृता के पैर भी जमीन को छू रहे थे।

बेटी की हत्या की गई है और इसे आत्महत्या दर्शाने के लिए यहां फंदे लटकाया गया है। दोपहर करीब 12:30 बजे सीओ अनुज कुमार मौके पर पहुंचे। जिन्होंने आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों को समझाया। जिसके बाद युवती के शव को फंदे से उतारकर जिला अस्पताल भिजवाया गया।

सीओ अनुज कुमार का कहना है विस्तृत जांच के लिए डॉक्टरों के पैनल व वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम कराया जाएगा। सभी सीसीटीवी कैमरों व डीवीआर को कब्जे में ले रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
Translate »