Big News : राजधानी एक्सप्रेस में ‘बम’ की धमकी से मचा हड़कंप
Big News : राजधानी एक्सप्रेस में ‘बम’ की धमकी से मचा हड़कंप
चंडीगढ़: दिल्ली-जम्मू तवी राजधानी एक्सप्रेस में शुक्रवार रात बम होने की सूचना मिलने के बाद हरियाणा के सोनीपत रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की गहन जांच की गई है. राजकीय रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। अधिकारी ने बताया कि “दिल्ली-जम्मू तवी राजधानी एक्सप्रेस शुक्रवार रात नौ बजकर 34 मिनट पर सोनीपत रेलवे स्टेशन पहुंची थी। उन्होंने कहा कि बम निरोधक दस्ते ने एक डॉग स्कवायड के साथ ट्रेन की गहन जांच की”।
उत्तराखंड : यहां 300 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन दुर्घनाग्रस्त, घायलों का रेस्क्यू
अधिकारी के अनुसार दिल्ली-जम्मू तवी राजधानी एक्सप्रेस में कोई विस्फोटक नहीं मिला। उन्होंने बताया कि ट्रेन को देर रात एक बजकर 48 मिनट पर सोनीपत रेलवे स्टेशन से रवाना कर दिया गया। ट्रेन के सोनीपत में रुकने से यात्री काफी परेशान नजर आए। कुछ ने रेल मंत्रालय को टैग करके अपनी समस्या भी लिखा। एक ट्विटर यूजर हरप्रीत सिंह ने कहा, ‘जम्मू जाने वाली राजधानी ट्रेन पिछले 2 घंटे से सोनीपत स्टेशन पर खड़ी है। स्थिति के बारे में कोई जवाब नहीं दे रहा है।’
Rajdhani train to jammu is standing on Sonepat station for the last 2 hours … No body is answering about the situation…… @PMOIndia @indianrailway__ @RailMinIndia @aajtak @timesofindia pic.twitter.com/O8c6mnrhkd
— harpreet singh (@optionstyles) July 28, 2023