UTTARAKHAND
बड़ी ख़बर : काली नदी तवाघाट लिपुलेख मोटर मार्ग पर हादसा, शव बरामद, वाहन और दो अन्य लापता
पिथौरागढ़ : तवाघाट लिपुलेख मोटर मार्ग में चैतुलधार के पास एक वाहन संख्या UK05TA 6464 अनियंत्रित होकर काली नदी में गिर गई। वाहन में 3 लोग सवार थे। सूचना मिलते ही SHO धारचुला कुंवर सिंह रावत, SI मेघा शर्मा मय पुलिस टीम व SDRF मौके पर पहुंची तथा रेस्क्यू कार्य शुरू किया। नदी में एक महिला सरस्वती चलाल का शव बरामद हुआ। अन्य दो लोगों पूर्ति निरीक्षक पुष्कर बोनाल व मंगल सिंह तथा वाहन का पता नहीं चल पाया है। रेस्क्यू कार्य जारी है।