रुद्रप्रयाग में हाल ही में सम्पन्न हुए लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के उपरान्त पश्चात ईवीएम मशीनों को अगस्त्यमुनि क्रीड़ा कॉम्पलेक्स में बनाये गये स्ट्रांग रूम में रखा गया है। स्ट्रांग रूम में रखी इन ईवीएम मशीनों में चुनाव परिणाम कैद हैं। मतगणना होने तक इन ईवीएम मशीनों की सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था का दारोमदार सुरक्षा बलों के जिम्मे है, जिसकी कड़ी सुरक्षा के लिए सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है, इनर कार्डन में केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल (आई0टी0बी0पी0) तथा आउटर कार्डन में पीएसी व आर्म्ड पुलिस बल के साथ समुचित नागरिक पुलिस बल को भी नियुक्त किया गया है, तथा बड़ी संख्या में सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाए गए हैं, जो हर एंगल से स्ट्रांग रूम को कवर कर रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे द्वारा नोडल अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग को रोजाना स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को परखने तथा थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि को इसकी प्रभावी सुरक्षा हेतु समय-समय पर गश्त इत्यादि कर प्रभावी सुरक्ष व्यवस्था करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं, तथा उनके द्वारा स्वंय भी समय-समय पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने क्रीड़ा कॉम्पलेक्स अगस्त्यमुनि पहुंचकर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम सी0सी0टी0वी0 कैमरों का अवलोकन किया, व्यवस्थित किये गये रजिस्टर को चैक किया गया तथा स्ट्रांग रूम में तैनात सुरक्षाकर्मियों को मुस्तैद रहकर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।