INTERNATIONAL

प्रधानमंत्री मोदी को दिया गया फिजी का सर्वोच्च सम्मान

Fiji: प्रधानमंत्री मोदी को फिजी के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया है. फिजी देश के प्रधानंत्री सित्वनी राबुका द्वारा फिजी के सर्वोच्च सम्मान: “कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी” से सम्मानित किया गया है. गौर करने वाली बात ये है कि आज तक गिने-चुने गैर-फिजी लोगों को ही यह सम्मान मिला है. ऐसे में भारत के लिए इस सम्मान का अलग महत्व है. इसी के साथ रिपब्लिक ऑफ़ पलाऊ ने भी पीएम नरेंद्र मोदी को रिपब्लिक ऑफ़ पलाऊ ने एबाक्ल अवॉर्ड से सम्मानित किया।

पीएम मोदी को ये दोनों अवॉर्ड पापुआ न्यू गिनी में ही दिए गए हैं. पीएमओ इंडिया ने ट्वीटर पर एक पोस्ट शेयर की. जिसमें लिखा है कि पलाऊ के राष्ट्रपति सुरंगेल व्हिप्स, जूनियर ने प्रधानमंत्री को भेंट दी. पीएम नरेंद्र मोदी एबकल के साथ. यह पलाऊ के लोगों के लिए सबसे महत्वपूर्ण उपकरणों में से एक है और इसका स्थानीय संस्कृति से गहरा संबंध है जो कि नेतृत्व और ज्ञान का भी प्रतीक है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »