UTTARAKHAND

कड़ी सुरक्षा के बीच कश्मीर में G20 की बैठक आज से शुरू

कड़ी सुरक्षा के बीच कश्मीर में G20 की बैठक आज से शुरू

श्रीनगर : कड़ी सुरक्षा के बीच कश्मीर में G20 की बैठक आज से शुरू हो रही है. भारत ने बैठक से पहले अपना रुख साफ करते हुए कहा है कि यहां आकर लोग देखेंगे कि धरती पर स्वर्ग कैसा होता है. बता दें कि आतंकी साजिश के अलर्ट के बाद सुरक्षा के बेहद कड़े इंतज़ाम किए गए हैं. श्रीनगर में हो रही बैठक में 60 से ज़्यादा प्रतिनिधि हिस्सा ले सकते हैं.

G20 की टूरिज़्म डेलिगेट्स वर्किंग ग्रुप की बैठक में पूरे क्षेत्र के सतत विकास को लेकर विस्तार से चर्चा होगी. G20 के चीफ कॉर्डिनेटर हर्षवर्धन शिंगा ने कहा कि भारत अपनी जी20 अध्यक्षता के आधे रास्ते पर है. अब तक देश भर में 118 बैठकें हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि पर्यटन पर पहले की दो बैठकों की तुलना में श्रीनगर बैठक में सबसे अधिक प्रतिभागी आए हैं. कहा “80% संभावना है कि मुझे कोर्ट में हाजिर होने पर गिरफ्तार कर लिया जाएगा”

Related Articles

Back to top button
Translate »