नव गठित केंद्र सरकार की उत्तराखंड को बड़ी सौगात, सीएम धामी ने पीएम मोदी का किया आभार व्यक्त
नव गठित केंद्र सरकार की उत्तराखंड को बड़ी सौगात,केंद्र सरकार ने उत्तराखंड सरकार को केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के रूप में दिए 1562.44 करोड़ रुपए।
उत्तराखंड – केंद्र में नई सरकार बनते ही उत्तराखंड को बड़ी सौगात मिली है। केंद्र की मोदी सरकार ने त्तराखंड सरकार को केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के रूप में 1562.44 करोड़ रूपए की धनराशि जारी कर दी है। जिसके लिए सीएम धामी ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है।
नव गठित मोदी सरकार ने उत्तराखंड को बड़ी सौगात दी है। केंद्र सरकार ने उत्तराखंड सरकार को केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के रूप में 1562.44 करोड़ रुपए दिए हैं। इस धनराशि का इस्तेमाल प्रदेश सरकार द्वारा विकास कार्यों के लिए किया जाएगा। बता दें कि केंद्र सरकार ने केंद्रीय करों में राज्य की हिस्सेदारी के रूप में उत्तराखंड को मिलने वाली जून महीने की धनराशि के साथ ही एक और अतिरिक्त किश्त जारी कर दी है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी का उत्तराखंड को बड़ी सौगात देने के लिए आभार व्यक्त किया है। सीएम धामी ने कहा कि कि इस धनराशि से प्रदेश की विकास योजनाओं के सफल क्रियान्वयन करने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही नई योजनाओं के संचालन में भी मदद मिलेगी।