UTTARAKHAND

बड़ी ख़बर : यातायात व्यवस्था का जायजा लेने स्वयं सड़कों पर उतरे एसएसपी देहरादून 

बड़ी ख़बर : यातायात व्यवस्था का जायजा लेने स्वयं सड़कों पर उतरे एसएसपी देहरादून

 

शहर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न मार्गो पर यातायात के दबाव वाले स्थानों पर प्रचलित निर्माण कार्यों का अधीनस्थ अधिकारियों के साथ किया स्थलीय निरीक्षण।

सडक किनारे अव्यवस्थित रूप से रखी गयी निर्माण सामग्रियों को सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के साथ समन्वय स्थापित करते हुए व्यवस्थित रूप से रखवाने के दिये निर्देश।

शहर के विभिन्न स्थानों पर मुख्य मार्गों पर स्मार्ट सिटी परियोजना व अन्य कार्यदायी संस्थाओं द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यों के कारण उक्त स्थानों पर यातायात का दबाव बढने तथा यातायात व्यवस्था के प्रभावित होने के दृष्टिगत आज: 11-06-2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा नगर क्षेत्रान्तर्गत यातायात के दबाव वाले क्षेत्र का स्थलीय भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा विभिन्न मार्गों पर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेते हुए उपस्थित अधिकारियों से निर्माण कार्यों के पूर्ण होने की समयावधी की जानकारी ली गई, साथ ही उक्त अवधि के दौरान उपस्थित अधिकारियों को ऐसे स्थानों पर यातायात के दबाव को कम करने हेतु अन्य वैकल्पिक मार्गों/डायवर्जन व्यवस्था को लागू करने हेतु निर्देशित किया गया।

इसके अतिरिक्त सडक किनारे अव्यवस्थित रूप से रखी गयी निर्माण सामग्री, जिसके कारण यातायात व्यवस्था अनावश्यक रूप से प्रभावित हो रही है, उसे सम्बन्धित कार्यदायी संस्था से समन्वय स्थापित करते हुए व्यवस्थित ढंग से रखवाने के निर्देश दिये गये, जिससे ऐसे स्थानो पर यातायात के दबाव को कम किया जा सके।

भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी यातायात, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी डालनवाला व अन्य अधीनस्थ अधिकारी मौजूद रहे।

Dev Bhoomi Media

तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे

Related Articles

Back to top button
Translate »