IMA पासिंग आउट परेड से पहले पुलिस की जगह -जगह रेड
- पकड़ा गया परेड से पहले चीनी मूल का संदिग्ध
देहरादून : भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) की पासिंग आउट परेड और उपराष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे से ठीक पहले सेलाकुई में संदिग्ध चीनी नागरिक भारतीय वीजा अधिनियम का उल्लंघन करते हुए पकड़ा गया है। खुफिया विभाग ने सघन चेकिंग और सत्यापन के दौरान चीनी मूल के नागरिक को पकड़ा है। यह ई-टूरिस्ट बीजा पर भारत आया था, लेकिन यहां एक फैक्ट्री में मशीन रिपेयरिंग का कार्य कर रहा था।
जानकारी के अनुसार पुलिस और खुफिया विभाग की ओर से सेलाकुई क्षेत्र के होटलों में चेकिंग सत्यापन अभियान चलाया गया। कंपीटेंट पैलेस में एक चाइनीज नागरिक पकड़ा गया। पूछताछ और दस्तावेजों की चेकिंग करने पर पता चला कि वह ई टूरिस्ट बीजा पर भारत आया था और होटल में 24 नवंबर 2017 से रह रहा था।
पूछताछ करने पर पता चला कि वह 25 नवंबर से सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र की एक कंपनी में मशीन रिपेयरिंग कर रहा है। ई-टूरिस्ट वीजा के नियमों का उल्लंघन कर औद्योगिक संस्थान सेलाकुई में दूसरे कार्य करने पर चीनी नागरिक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों ने अनुसार चीनी नागरिक ने भारतीय वीजा अधिनियम का उल्लंघन किया है।
- IMA में सेना ने की मॉक ड्रिल
वहीँ दूसरी तरफ भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में पीओपी (पासिंग आउट परेड) से पूर्व शुक्रवार को आतंकी हमले की मॉकड्रिल की गई। यहां चार आतंकवादियों ने घुसपैठ का प्रयास करते हुए गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। जवाबी कार्रवाई में सेना और पुलिस ने घुसपैठ की घटना को नाकाम करते हुए आतंकवादियों को मौके पर ही ढेर कर दिया।
शुक्रवार को आईएमए की सुरक्षा को लेकर सेना और पुलिस ने संयुक्त मॉक ड्रिल का आयोजन किया। आईएमए में दोपहर करीब 12 बजे चार आतंकियों के हमले की खबर मिलते ही सेना और पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर ऑपरेशन अभियान चलाया। मॉकड्रिल अभियान में पुलिस-प्रशासन की सुरक्षा एजेंसियां, अफसर और अन्य दस्ता आईएमए में मौजूद रहा।
एटीएस, बीडीएस, पीएसी, पुलिस समेत गुलदार फोर्स तैनात की गई थी। सेना भी क्यूआरटी और आतंकियों से निपटने को बनाई गई टुकड़ी के साथ अति आधुनिक हत्यारों से लेस ऑपरेशन में शामिल हुई। एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए आईएमए के आसपास लगातार चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।