CRIME

IMA पासिंग आउट परेड से पहले पुलिस की जगह -जगह रेड

  • पकड़ा गया परेड से पहले चीनी मूल का संदिग्ध 

देहरादून  :  भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) की पासिंग आउट परेड और उपराष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे से ठीक पहले सेलाकुई में संदिग्ध चीनी नागरिक  भारतीय वीजा अधिनियम का उल्लंघन करते हुए पकड़ा गया है। खुफिया विभाग ने सघन चेकिंग और सत्यापन के दौरान चीनी मूल के नागरिक को पकड़ा है। यह ई-टूरिस्ट बीजा पर भारत आया था, लेकिन यहां एक फैक्ट्री में मशीन रिपेयरिंग का कार्य कर रहा था।

जानकारी के अनुसार पुलिस और खुफिया विभाग की ओर से सेलाकुई क्षेत्र के होटलों में चेकिंग सत्यापन अभियान चलाया गया। कंपीटेंट पैलेस में एक चाइनीज नागरिक पकड़ा गया। पूछताछ और दस्तावेजों की चेकिंग करने पर पता चला कि वह ई टूरिस्ट बीजा पर भारत आया था और होटल में 24 नवंबर 2017 से रह रहा था।

पूछताछ करने पर पता चला कि वह 25 नवंबर से सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र की एक कंपनी में मशीन रिपेयरिंग कर रहा है। ई-टूरिस्ट वीजा के नियमों का उल्लंघन कर औद्योगिक संस्थान सेलाकुई में दूसरे कार्य करने पर चीनी नागरिक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों ने अनुसार चीनी नागरिक ने भारतीय वीजा अधिनियम का उल्लंघन किया है। 

  • IMA में सेना ने की मॉक ड्रिल 

वहीँ दूसरी तरफ भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में  पीओपी (पासिंग आउट परेड) से पूर्व शुक्रवार को आतंकी हमले की मॉकड्रिल की गई। यहां चार आतंकवादियों ने घुसपैठ का प्रयास करते हुए गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। जवाबी कार्रवाई में सेना और पुलिस ने घुसपैठ की घटना को नाकाम करते हुए आतंकवादियों को मौके पर ही ढेर कर दिया। 

शुक्रवार को आईएमए की सुरक्षा को लेकर सेना और पुलिस ने संयुक्त मॉक ड्रिल का आयोजन किया। आईएमए में दोपहर करीब 12 बजे चार आतंकियों के हमले की खबर मिलते ही सेना और पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर ऑपरेशन अभियान चलाया। मॉकड्रिल अभियान में पुलिस-प्रशासन की सुरक्षा एजेंसियां, अफसर और अन्य दस्ता आईएमए में मौजूद रहा।

एटीएस, बीडीएस, पीएसी, पुलिस समेत गुलदार फोर्स तैनात की गई थी। सेना भी क्यूआरटी और आतंकियों से निपटने को बनाई गई टुकड़ी के साथ अति आधुनिक हत्यारों से लेस ऑपरेशन में शामिल हुई। एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए आईएमए के आसपास लगातार चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »