UTTARAKHAND

उत्तराखण्ड से राज्यसभा के लिए विधानसभा में बंसल ने किया नामांकन दाखिल

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत रहे मौजूद

देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून । राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन के लिए मंगलवार को अंतिम दिन होने के चलते भाजपा की तरफ से नरेश बंसल द्वारा उत्तराखण्ड से राज्यसभा के लिए विधानसभा में नामांकन दाखिल किया गया। 
नामांकन से पूर्व नरेश बंसल ने 20 सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दिया जिसे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा उनका इस्तीफ़ा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया गया। 
इसके बाद मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री श्री मदन कौशिक, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत सहित सभी लोगों ने देहरादून कचहरी स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि भेट की , जिसके बाद सभी लोग विधानसभा स्थित नामांकन कक्ष में पहुंचे जहां राज्य सभा सदस्य के लिए नरेश बंसल का नामांकन किया गया।
गौरतलब हो कि हो कि भाजपा हाईकमान ने सोमवार देर सायं नरेश बंसल के नाम का ऐलान किया था। वे बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष रहे हैं,भाजपा हाईकमान ने सोमवार रात करीब पौने दस बजे बंसल के नाम का ऐलान किया। 

Related Articles

Back to top button
Translate »