UTTARAKHAND

मलबा आने बद्रीनाथ हाईवे घंटो से बन्द,मानसून की दस्तक के साथ बढ़ी मुश्किलें

  • मलबा आने बद्रीनाथ हाईवे घंटो से बन्द

  • सिरोबगड मे आज सुबह से बंद पड़ा है चारधाम यात्रा मार्ग

  • सड़क के दोनो तरफ भारी संख्या वाहनो का लगा जाम

  • यात्रियों के सामने भारी दिक्कते, कई घण्टे से परेशान

  • यातायात पुलिस सुबह से मौके पर वाहनो को सुरक्षित जगहो पर किया जा रहा खडा

प्रदेश में मानसून की दस्तक के साथ ही कई स्थानों पर हुई बारिश सड़कों पर कहर बनकर बरसी है। बीते दो दिनों में हुई बारिश के बाद आए मलबे ने कुल 138 सड़कों की राह रोक दी थी। इनमें से 92 सड़कों को खोल दिया गया था। प्रदेशभर में 46 सड़कें अब भी बंद हैं। वहीं बदरीनाथ और गौरीकुंड हाईवे भी बंद हो गए।
गुरुवार सुबह से शुरू हुई बारिश से बदरीनाथ राजमार्ग सिरोहबगड़ और गौरीकुंड हाइवे नौला पानी में बंद हो गए। चमोली जनपद में भी देर रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश से जिले में 12 ग्रामीण संपर्क मार्ग जगह-जगह मलबा आने से बंद है। नंदानगर, पोखरी, देवाल, थराली विकासखंडों में कई सड़कें मलबा आने से बंद पड़ी है। 

Related Articles

Back to top button
Translate »