NATIONAL

उत्तराखंड को मिला 24 घंटे का पृथक दूरदर्शन चैनल

  • लखनऊ से ही संचालित हो रहा था केंद्र 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख श्री अनिल बलूनी ने उत्तराखंड को 24 घंटे का पृथक दूरदर्शन चैनल दिए जाने हेतु माननीय प्रधानमंत्री जी का आभार प्रकट किया है।

सांसद बलूनी ने कहा उन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के माध्यम से गत अगस्त माह में उत्तराखंड के लिए दूरदर्शन चैनल की मांग की थी, क्योंकि उत्तराखंड में दूरदर्शन चैनल की अवस्थापना से जुड़े भवन इत्यादि का ढांचा पहले से तैयार हो चुका है, किंतु अभी भी रिकॉर्डिंग आदि का महत्वपूर्ण कार्य लखनऊ से ही संचालित हो रहा था। समाचार आदि के प्रसारण व तकनीकी कार्य भी लखनऊ केंद्र पर निर्भर थे ।

उत्तराखंड का पृथक 24 घंटे का चैनल होने से राज्य के समाचारों, राज्य की संस्कृति और सरोकारों का प्रसारण होगा। आम जनता को अन्य राज्यों की तरह अपने प्रांत का दूरदर्शन चैनल प्राप्त होगा जिससे राज्य के स्थानीय कलाकारों, लोक संस्कृति से जुड़े विषयों और विशेषज्ञों को मंच मिलेगा। जो कि राज्य की संस्कृति के सम्वर्धन के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

Related Articles

Back to top button
Translate »