30 आइ.एफ.एस. अधिकारियों के हुए तबादले

- जलागम निदेशालय में प्रतिनियुक्ति की सीमा पार
- उठे सवाल:सीमा पार कर चुके अधिकारियों को नहीं छेड़ा गया
- वर्षों से मलाई चाट रहे अधिकारियों पर आई.एफ.एस. में रोष
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून । सूबे में कार्यरत आइएएस, पीसीएस के बाद अब आइएफएस (भारतीय वन सेवा) के तबादलों की मुहिम शुरू की गई है। लेकिन वर्षों से जलागम में प्रतिनियुक्ति की सीमा पार कर चुके कई आईएफएस अधिकारियों को छेड़ा नहीं गया है, जिससे आईएफएस अधिकारियों में रोष व्याप्त है। वहीं इस कड़ी में वन विभाग में दो प्रमुख वन संरक्षकों, पांच अपर प्रमुख वन संरक्षकों, 12 मुख्य वन संरक्षकों समेत 30 आइएफएस के तबादले कर दिए गए। इस सिलसिले में शनिवार को शासन ने आदेश भी जारी कर दिए।
प्रमुख वन संरक्षक रंजना काला से परियोजनाएं हटाकर वन्यजीव, मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक के पद पर तैनाती दी गई है। उन्हें वन पंचायत का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। वह 31 मार्च को जैव विविधता बोर्ड के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार भी ग्रहण करेंगी। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ.राकेश शाह 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। प्रमुख वन संरक्षक वन्यजीव एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक मोनिष मल्लिक को उत्तराखंड वन विकास निगम के प्रबंध निदेशक पद पर स्थानांतरित किया गया है। वह 31 मार्च को मौजूदा प्रबंध निदेशक गंभीर सिंह की सेवानिवृत्ति पर उनका स्थान लेंगे।
अपर प्रमुख मुख्य वन संरक्षकों में डीजीके शर्मा को वन संरक्षण/नोडल अधिकारी, जेएस सुहाग को परियोजनाएं एवं सामुदायिक वानिकी, केआर मुरलीधर राव को उत्तराखंड वन विकास निगम में प्रतिनियुक्ति, राजनारायण झा को पर्यावरण, डॉ.कपिल कुमार जोशी को प्रशासन, कार्यालय प्रमुख वन संरक्षक के पद पर तैनाती दी गई है
मुख्य वन संरक्षकों में जीएस पांडे को गढ़वाल, भुवन चंद्र को वन पंचायत एवं सामुदायिक वानिकी और परियोजना निदेशक नमामि गंगे, रंजन कुमार मिश्र को प्रशासन एवं वन्यजीव संरक्षण और आसूचना, बीके गांगटे को ईको टूरिज्म एवं प्रचार-प्रसार, सतर्कता एवं विधि प्रकोष्ठ व वन संरक्षक मुख्यालय, डॉ.विवेक पांडे को कुमाऊं, मनोज चंद्रन को मानव संसाधन विकास एवं कार्मिक प्रबंधन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तराखंड बांस एवं रेशा विकास परिषद, प्रमोद कुमार सिंह को वन संरक्षण, वनाग्नि व आपदा प्रबंधन, सनातन को जलागम प्रबंध निदेशालय में प्रतिनियुक्ति, डॉ.आइपी सिंह को निदेशक वन प्रशिक्षण अकादमी, गिरीश कुमार रस्तोगी को वन उपयोग, एनटीएफपी और आजीविका और निगरानी मूल्यांकन, आइटी और आधुनिकीकरण, मान सिंह को कार्ययोजना व रमेश चंद्रा को वन विकास निगम में भेजा गया है।
वन संरक्षकों में डॉ.तेजस्विनी अरविंद पाटिल को कार्ययोजना अधिकारी (तृतीय) नैनीताल वन प्रभाग व वन संरक्षक दक्षिणी कुमाऊं, पीके पात्रो को कार्ययोजना अधिकारी देहरादून वन प्रभाग एवं भूमि संरक्षण वन प्रभाग कालसी के साथ ही वन संरक्षक शिवालिक वृत्त और निदेशक राजाजी टाइगर रिजर्व का अतिरिक्त प्रभार, नेहा वर्मा को कार्ययोजना अधिकारी हल्द्वानी, अमित वर्मा को क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तराखंड वन विकास निगम, नित्यानंद पांडे को गढ़वाल वृत्त, धर्मेश कुमार सिंह को निदेशक नंदादेवी बायोस्फीयर रिजर्व, जीवन चंद्र जोशी को कार्ययोजना अधिकारी टौंस व चकराता प्रभाग, वन संरक्षक यमुना एवं भागीरथी वृत्त, प्रवीण कुमार को कार्ययोजना अधिकारी अल्मोड़ा व सिविल सोयम वन प्रभाग अल्मोड़ा व बागेश्वर और उत्तरी कुमाऊं वृत्त के पद पर भेजा गया है।