देवभूमि मीडिया ब्यूरो।शहर में स्वच्छ्ता सर्वेक्षण की तैयारी के दौरान डोर-टू-डोर कूड़ा उठान कार्य के करीब 400 कर्मचारी बीते तीन माह से वेतन ना मिलने से नाराज होकर हड़ताल पर चले गए हैं।
ये सभी चेन्नई एमएसडब्ल्यू कंपनी के कर्मचारी हैं। यह कंपनी शहर के पुराने 69 वार्डों में कूड़ा उठान का कार्य करती है।
शनिवार को शहर में कूड़ा उठान नहीं होने से गली-मोहल्लों और सड़कों पर कूड़े के अंबार लगे रहे। दुर्गध से जनता का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। आधिकारिक तौर पर कर्मचारियों ने शनिवार से हड़ताल शुरू की, हालांकि सूत्र बता रहे हैं कि कूड़ा उठान शुक्रवार शाम से ही ठप कर दिया गया था।
स्थिति बिगड़ी तो कंपनी के अधिकारी हरकत में आए और कर्मचारियों को मनाने का प्रयास कर काम पर लौटने का आग्रह किया, लेकिन कर्मी मानने को राजी नहीं।