वीकेंड पर तीर्थनगरी ऋषिकेश में उमड़े पर्यटकों ने राफ्टिंग के रोमांच और कैंपिंग का जमकर लुत्फ उठाया। मुनिकीरेती, तपोवन और स्वर्गाश्रम क्षेत्र में होटल, कैंप पर्यटकों से पैक रहे।
शनिवार को तीर्थनगरी ऋषिकेश के लक्ष्मणझूला, स्वर्गाश्रम, मुनिकीरेती और तपोवन क्षेत्र में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र आदि प्रांतों के पर्यटकों के आने का सिलसिला बना रहा। पर्यटकों की भीड़ उमड़ने से रामझूला पुल, लक्ष्मणझूला पुल और जानकी झूला पुल पर दिनभर पर्यटकों की आवाजाही रही।
शिवपुरी, कौडियाला से लेकर स्वर्गाश्रम और मुनिकीरेती तक गंगा घाटों पर पर्यटक मौज मस्ती करते नजर आए। गंगा घाटी में दिनभर रंग-बिरंग राफ्टें तैरती हुई दिखायी दीं।
गंगा नदी रीवर राफ्टिंग रोटेशन समिति के अध्यक्ष दिनेश भट्ट ने बताया कि गर्मी की दस्तक से इस वीकेंड पर पर्यटकों की खासी भीड़ बढ़ी है।