NATIONALUttar Pradesh
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में1.68 लाख करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव 5,63,946 लोगों को मिलेगा रोजगार।
देवभूमि मीडिया ब्यूरो-– ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन से पहले ही राष्ट्रीय व बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने प्रदेश में निवेश के लिए उत्साह दिखाया है। इनमें से 1.68 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं।इससे 5,63,946 लोगों को रोजगार मिलेगा।
बता दें कि राज्य की अर्थव्यवस्था को दस खरब अमेरिकी डॉलर का बनाने के लिए 10 से 12 फरवरी 2023 तक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जाएगा। निवेश सारथी पोर्टल पर 30 नवंबर तक कुल 472 निवेश प्रस्ताव मिले। इनमें से 140 प्रस्तावों पर विभिन्न विभागों ने एमओयू साइन किए हैं
इससे 1,68,759 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश होगा और 6,79,338 लोगों को रोजगार मिलेगा।
योगी सरकार ने निवेशकों के लिए निवेश सारथी पोर्टल तैयार किया है। निवेशक इसके जरिए निवेश प्रस्ताव दे रहे हैं। आधिकारिक रूप से पोर्टल के लॉन्च किए जाने के पहले ही सरकार को सवा लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव मिल गए थे।पोर्टल निवेशकों को सभी रियायतें, सब्सिडी ऑनलाइन दिलाने की कार्यवाही करेगा।