अल्मोड़ा बस हादसा अपडेट- 50 मीटर गहरी खाई में बस दुर्घटनाग्रस्त, कितनों की हुई मौत.. कितने घायल… पढ़िए पूरी ख़बर…
अल्मोड़ा बस हादसा अपडेट- 50 मीटर गहरी खाई में बस दुर्घटनाग्रस्त, कितनों की हुई मौत.. कितने घायल… पढ़िए पूरी ख़बर…
अल्मोड़ा- मर्चुला में बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, SDRF उत्तराखण्ड पुलिस ने चलाया रेस्क्यू अभियान
आज 04 नवंबर 2024 को जिला नियंत्रण कक्ष, अल्मोड़ा द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि मर्चुला में एक बस खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है।
उक्त घटना की सूचना पर SDRF की 03 टीमें पोस्ट धूमाकोट, सरियापानी व नैनीताल से तत्काल मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल हेतु रवाना हुई। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए रिधिम अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक, SDRF के निर्देशानुसार अर्पण यदुवंशी, सेनानायक SDRF द्वारा पोस्ट रुद्रपुर से भी SDRF की एक बैकअप टीम को भी मौके के लिए रवाना किया गया।
उक्त बस (UK12PA- 0061) किरात से रामनगर की ओर आते समय मर्चुला के पास अनियंत्रित होने से लगभग 50 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। मौके पर पहुँची SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए 11 घायलों को निकालकर एम्बुलेंस के माध्यम से रामनगर अस्पताल भिजवाया गया।
इससे पूर्व मौके पर मौजूद स्थानीय पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा 28 शवों व अन्य गंभीर घायलों को बस में से निकालकर एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेज दिया गया था। इसके अतिरिक्त 05 अन्य लोग बस में से छिटक गए थे जो पूर्णतया सकुशल है। 03 घायलों को हेली के माध्यम से एम्स ऋषिकेश अस्पताल पहुँचा दिया गया है। हेलीपेड, ऋषिकेश पर SDRF की टीम मौजूद है। SDRF टीम द्वारा वर्तमान में बस तथा आसपास के संभावित स्थानों में सर्चिंग की जारी है।
अपडेट।
अल्मोड़ा बस दुर्घटना में घायल 3 लोगों को एम्स ऋषिकेश लाया गया
अल्मोड़ा से एयर लिफ्ट कर लाया गया एम्स
डॉक्टरों की स्पेशल टीम उपचार में जुटी
अल्मोड़ा बस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को एम्स ऋषिकेश एयर लिफ्ट कर लाया गया
एम्स प्रशासन अलर्ट मोड़ पर, जरूरत पड़ने पर अन्य मरीजों की हालत को देखते हुए लाया जा सकता है एम्स
हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं
3 घायलों को एयर लिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है
मौके पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है, एसडीआरएफ की टीम मौके पर है
बस में 55 से ज्यादा यात्री सवार बताए जा रहे है
बस नैनीडांडा के किनाथ से रामनगर जा रही थी
बस मार्चुला के पास पहुंची तो सारड बैंड के पास नदी में गिर गई
बस 40 सीटर थी, जबकि उसमें 55 से अधिक लोग सवार थे
सीएम धामी ने घटना पर दुख प्रकट कर दिए घटना के जांच के निर्देश
सीएम ने किया मुआवजे का एलान, एआरटीओ प्रवर्तन निलंबित
एम ने मृतक परिजनों को 4-4 लाख रूपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की सहायता राशि देने का निर्देश दिया है
आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए गए हैं
सीएम धामी ने दिए बचाव और राहत कार्य तेजी से चलाने के निर्देश