UTTARAKHANDUttarakhand

स्पैक्ट्रम एडुवेंचर्स के अक्षत झा, यशस्वी पुरोहित और अभिषेक गोदियाल ने जेईई मेन 2023 में मारा मैदान कल घोषित हुए जेईई मेन-2023 के नतीजों में स्पैक्ट्रम एडुवेंचर्स

देहरादून के विद्यार्थियों ने उत्तराखंड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, संस्थान के छात्र अक्षत झा नें 99.7 परसेंटाइल हासिल कर ऑल इंडिया रैंक-3800 प्राप्त की। यशस्वी पुरोहित नें 99.5 परसेंटाइल हासिल कर गर्ल्स कैटेगरी में उत्तराखंड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, अभिषेक गोदियाल को भी 99.2 परसेंटाइल मिले।

अभिषेक और यशस्वी को ये सफलता बारहवीं के साथ ही प्राप्त हुई है। इसके अलावा यश सजवाण को 98.3 परसेंटाइल, ईशांत तिवारी को 97 परसेंटाइल, मोहित सती को 97 परसेंटाइल, प्रभात को 96 परसेंटाइल, अर्जुन बिष्ट को 95 परसेंटाइल, तन्मय को 95 परसेंटाइल प्राप्त हुए। स्पैक्ट्रम के 23 छात्र/छात्राओं नें 90 परसेंटाइल से अधिक अंक हासिल किए।

केदारनाथ के लिए तय हुई कंडी-डंडी की दरें, वजन के हिसाब से लिया जाएगा किराया
स्पैक्ट्रम के निदेशक आयुष भट्ट ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि वह दिन दूर नहीं जब पूरे भारतवर्ष से विद्यार्थी कोटा के बजाय देहरादून का रूख करेंगे। स्पैक्ट्रम के विद्यार्थियों की सफलता इसलिए भी खास है क्योंकि इस संस्थान के निदेशक आयुष भट्ट स्वयं उत्तराखंड के एक हिन्दी माध्यम विद्यालय (जी आई सी चिन्याली सौड़) के छात्र रहे हैं, और उत्तराखंड के विद्यार्थियों की समस्य़ाओं से भली भॉंति परिचित हैं। अभी तक उत्तराखंड से जो छात्र छात्राएं सफल होते थे, उन्हे सफलता बारहवीं के बाद ड्रॉप करके ही मिल पाती थी, तो संस्थान ने स्वयं के स्कूल “सौभाग्यम इंटरनैशनल एकैडमी” के साथ विद्यालय एकीकृत कार्यक्रम आरम्भ किया, और पहले ही वर्ष में संस्थान ने उत्तराखंड का सर्वश्रेष्ठ परिणाम दिया है । 10 मई, 2023 तक संस्थान में वर्ष 2023-25 के लिए द्विवर्षीय एकीकृत कार्यक्रम के लिए आवेदन भरे जा रहे हैं ।

उत्तराखंड: मुक्तेश्वर में पहुंचे सीएम धामी, जिम कॉर्बेट के डाक बंगले में करेंगे रात्रि विश्राम

संस्थान के सभी सफल विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस्ड की तैयारी भी शुरू कर दी है । स्पैक्ट्रम हमेशा की तरह इस वर्ष भी उत्तराखंड का प्रतिशत में सर्वाधिक चयन देने वाला संस्थान बन कर उभरा है। निदेशक आयुष भट्ट ने सभी सफल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Related Articles

Back to top button
Translate »