अपर निदेशक विधि हरि विनोद जोशी हुए सेवानिवृत्त

Dehradun : आज अभियोजन निदेशालय में हरि विनोद जोशी अपर निदेशक विधि 32 वर्षों की सेवा के उपरांत अधिवर्षता आयु पूर्ण होने पर सेवानिवृत्त हुए । विभाग द्वारा इस अवसर पर भव्य एवं भावभीनी विदाई दी गई। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार व निदेशक अभियोजन डॉ० पी वी के प्रसाद द्वारा इस पर जोशी के भावी सुखमय जीवन की कामना की ।
Big News : सीएम धामी से मिलने पहुंचे नन्हे मुन्ने बच्चे
इस उपलक्ष पर अभियोजन निदेशालय देहरादून में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, निदेशक अभियोजन डॉ पी वी के प्रसाद, समस्त जनपद प्रभारी, प्रभारी विजिलेंस, प्रभारी सीबीसीआईडी, प्रभारी हाई कोर्ट, संयुक्त निदेशक पीटीसी, जनपद देहरादून एवम् टिहरी के समस्त अभियोजक, अभियोजन सेवा संघ के अध्यक्ष जी सी पंचोली, महासचिव ख़ेम सिंह राणा, अभियोजन निदेशालय के संयुक्त निदेशक सुरेंद्र जोशी एवम् समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन अभियोजन निदेशालय में कार्यरत अभियोजन अधिकारी ऋचा कोटियाल द्वारा किया गया ।