UttarakhandUTTARAKHAND

उत्तराखंड: मुक्तेश्वर में पहुंचे सीएम धामी, जिम कॉर्बेट के डाक बंगले में करेंगे रात्रि विश्राम

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज नैटल जिले के मुक्तेश्वर के दौरे पर पहुंचे हैं। यहां पर पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में निरीक्षण करने के बाद उन्होंने मुक्तेश्वर क्षेत्र के पर्यटन की जानकारी ली। सीएम धामी जिम कॉर्बेट के डाक बंगले में ही आज रात्रि विश्राम करेंगे।

जोशीमठ: चरण पादुका के दर्शन करने से रोग दोष से मिलती है मुक्ति

इससे पहले सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। कल रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 100 वां संस्करण प्रसारित होने जा रहा है। ऐसे में राज्य में भी अधिकाधिक लोग पीएम की मन की बात सुन सकें इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी विद्यालयों, ग्राम सभाओं, डिग्री कॉलेज, पॉलिटेक्निक, आईटीआई में कार्यक्रम को सुनने की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

Related Articles

Back to top button
Translate »