NATIONAL
कोविड-19ः अगरतला स्मार्ट सिटी में सैंपल कलेक्शन के लिए मोबाइल कियोस्क
![](https://devbhoomimedia.com/wp-content/uploads/2020/04/MOBILE-KIOSK.jpg)
मरीजों को नमूना देने के लिए अस्पताल जाने की कोई आवश्यकता नहीं है
अगरतला। अगरतला स्मार्ट सिटी ने कोविड-19 नमूना संग्रह कियोस्क की रूपरेखा तैयार की है और उसे नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को सुपुर्द कर दिया है। यह कियोस्क नमूना संग्रह चिकित्सक की सुरक्षा सुनिश्चित करता है और पर्सनल प्रोटेक्शन इक्वीपमेंट (पीपीई) की बर्बादी रोकता है। यह पहल कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में एक प्रमुख कदम है।
तीन पहिया वाहन पर स्थापित कियोस्क तंग गलियों से गुजर सकता है। मरीजों को नमूना देने के लिए अस्पताल जाने की कोई आवश्यकता नहीं है। कियोस्क कम समय सीमा में बड़ी संख्या में लोगों की सामूहिक जांच को भी सक्षम बनाता है। यह पहल अगरतला नगर निगम के निगमायुक्त ने की है, जो अगरतला स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) भी हैं।