युवक की हत्या के बाद रायवाला में दुकानों और वाहनों में तोडफ़ोड़
- विधान सभा अध्यक्ष के प्रभावी कार्रवाई के निर्देश
देहरादून। रायवाला थाना क्षेत्र में युवक की हत्या के बाद बवाल मच गया। हत्यारे और साजिश में शामिल लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर उग्र भीड़ ने बाजार बंद कराया। कुछ प्रदर्शनकारियों ने दुकानों और वाहनों में तोडफ़ोड़ की। इससे बाजार क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा।
थाने के सामने धरना-प्रदर्शन भी किया। तनावपूर्ण स्थिति को काबू में करने के लिए एसडीएम हरगिरी, एसपी देहात सरिता डोबाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी मंजूनाथ टीसी, कोतवाली प्रवीण सिंह कोश्यारी क्षेत्र में ही डेरा डाले रहे। बीते मंगलवार की रात करीब 12 बजे रायवाला जंक्शन से कुछ दूर हरिद्वार-ऋषिकेश ट्रैक पर मुर्गी फार्म बस्ती के नजदीक एक युवक का शव मिला था। उसके सिर पर गहरी चोट और पैर कटे हुए थे। शव की शिनाख्त लक्ष्मण कलूड़ा उर्फ गामा पुत्र स्व. निहाल सिंह निवासी गौहरीमाफी के रूप में हुई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई।
पीडि़त परिवार के समर्थन में आए लोगों ने बीते बुधवार की रात हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग पर थाने का घेराव किया। मामले में गुरुवार को भी रायवाला क्षेत्र में हंगामा रहा। पुलिस ने संगीता कलूड़ा की तहरीर पर दो लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है, लेकिन देर शाम तक माहौल तनावपूर्ण था। गौर करने वाली बात यह है कि जिनपर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है वह दूसरे संप्रदाय से है।
वहीँ गौहरीमाफी के युवक की हत्या की जानकारी मिलते ही गुरूवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल रायवाला थाना पहुंचे। यहां उन्होंने घटना के प्रत्येक पहलु की जानकारी ली और पुलिस को मामले में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।