POLITICS

“हवाई सर्वे या प्रचार? – सीएम और प्रदेश अध्यक्ष के हेलीकॉप्टर दौरे पर बॉबी पंवार का तीखा तंज”

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

अनीता राजेंद्र जोशी उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के संयोजक बॉबी पंवार ने सोशल मीडिया पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट पर तीखा हमला बोला है। बॉबी पंवार ने फेसबुक पर लिखा:

> “सरकारी हेलीकाप्टर के मजे ले रहे धामी जी और भट्ट जी_____

कल मुख्यमंत्री धामी और प्रदेश अध्यक्ष भट्ट सरकारी हेलीकॉप्टर से उत्तरकाशी पहुंचे। उनके साथ कैमरामैन और वीडियोग्राफर भी थे। हेलीकॉप्टर से उड़ते हुए फोटो और वीडियो लिए गए और बाद में एक सरकारी विज्ञप्ति जारी कर कहा गया कि उन्होंने आपदा प्रभावित उत्तरकाशी का हवाई सर्वेक्षण किया।

लेकिन हकीकत यह है कि इस दौरे में न तो मुख्यमंत्री और न ही भाजपा अध्यक्ष किसी अधिकारी, कर्मचारी या आपदा पीड़ित से मिले। उनके पैर जमीन पर नहीं पड़े।

https://www.facebook.com/share/v/1EuXLo7vqa/

23 और 28 जून को उत्तरकाशी में आई भीषण आपदा में कई लोग दब गए, कई आज तक लापता हैं। इतने लंबे समय बाद वहां जाना और सिर्फ हवाई दौरा कर फोटो जारी करना यह साफ दिखाता है कि यह सरकार हवा में है।

महेंद्र भट्ट भी अब सरकारी हेलीकॉप्टर के मजे ले रहे हैं।

धामी जी, जितने दिन कुर्सी बची है मजे ले लो – अगली बार ये कुर्सी नहीं मिलेगी। काउंटडाउन शुरू हो चुका है।”

बॉबी पंवार का यह बयान उत्तराखंड की वर्तमान सरकार की आपदा प्रबंधन नीति और संवेदनशीलता पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सिर्फ दिखावे और प्रचार में लगी है, जबकि ज़मीनी हकीकत कुछ और ही है।

सरकार की ओर से अभी तक इस बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Related Articles

Back to top button
Translate »