Demanding Justice : अधिवक्ता ने खोला हरिद्वार कप्तान के खिलाफ मोर्चा

- पुलिस कप्तान पर लगाए गंभीर आरोप
देहरादून : वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव रतूड़ी ने बताया की उनके क्लाइंट विजय कुशवाह ने एसएसपी हरिद्वार के खिलाफ और उनसे खतरा बताते हुए DGP को दिया था एक शिकायती प्राथना पत्र। प्राथना पत्र की जानकारी मिलने के बाद से ही उनके क्लाइंट कुशवाह को धमकाया व प्रताड़ित किया जा रहा है।
अधिवक्ता रतूड़ी ने बताया की उनके क्लाइंट को कप्तान व एक इंस्पेक्टर ने बंद कमरे में फ़ोन स्विच ऑफ करा न केवल धमकाया, बल्कि साउथ इंडियन बैंक के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने का भी दबाव बनाया
वकील रतूड़ी का साफ कहना है की पुलिस ने उनके क्लाइंट पर दबाव बनाने के लिए कोर्ट से 2008 में खारिज हुए एक मामले में मुकदमा किया है, इतना ही नहीं राजीव रतूड़ी का कहना है कि उनके ऐसा अंदेशा है की पुलिस उनके क्लाइंट कुशवाह पर ऐसे ही और भी मामले दर्ज कर सकती है ।
अधिवक्ता रतूड़ी ने कहा की मेरे क्लाइंट ने ADG LO ओर मुख्यमंत्री रावत से भी मिलने का समय मांगा है। इंसाफ की लड़ाई को कोर्ट से लेकर सड़कों तक मजबूती से लड़ा जाएगा।
वकील रतूड़ी ने यह भी कहा की कप्तान इंसाफ करने वाली कुर्सी में बैठकर अन्याय कर रहे हैं, उनके क्लाइंट को व उनके परिवार को कप्तान से जान-माल का खतरा है तथा उनके क्लाइंट विजय द्वारा दर्ज कराए गए मामले की जांच व उन पर हुए मुकदमें की जांच जनपद के बाहर से कराई जानी चाहिए
कप्तान पर लगे आरोप सही हैं या गलत ये तो जांच का विषय है और इसपर निष्पक्ष जांच कराकर दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए ताकी मित्र पुलिस की छवि पर कोई प्रश्नचिन्ह न लगा सके।