SPORTS
अगले साल फिर मिलने के वादे के साथ नयार घाटी में पहली बार आयोजित एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टिवल का हुआ समापन
पैराग्लाइडिंग में हिमाचल का रहा दबदबा तो माउंटेन बाइकिंग में नेपाल
ट्रेल रनिंग प्रतियोगिता में गढ़वाल राइफल ने जीते तीनों पदक
एग्लिंग प्रतियोगिता में हिमाचल के सतपाल रहे विजेता, तो दूसरे स्थान पर देहरादून के अहमद अली जबकि तीसरे स्थान पर पंजाब के तेगबीर सिंह मान का रहा कब्ज़ा
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
मुख्यमंत्री सहित पर्यटन मंत्री ने सफल आयोजन पर थपथपाई जिलाधिकारी की पीठ
जिलाधिकारी पौड़ी धिराज गर्ब्याल की जहां मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उद्घाटन समारोह के दौरान खूब प्रशंसा की वहीं रविवार को सूबे के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने भी जिलाधिकारी की पीठ थपथपाई है।
वहीं पर्यटन विभाग के सहयोगी होने के चलते पर्यटन विभाग के आला अधिकारियों की कार्यक्रम में नामौजूदगी कई सवाल छोड़ गयी है कि आखिर क्या वजह रही होगी जो पर्यटन विभाग के अधिकारी इस आयोजन से दूर रहे।
हालांकि उद्घाटन समारोह से दूर रहे पर्यटन मंत्री द्वारा उस दिन की अपनी अनुपस्थिति पर कार्यक्रम की तारीफ़ कर पैबंद लगाना माना जा रहा है।
सतपुली (पौड़ी) । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा बीती 19 नयार घाटी एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टिवल का उद्घाटन किया गया था जिसका रविवार को समापन हो गय। फेस्टिवल के अंतिम दिन विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। राष्ट्रीय स्तर की पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का जलवा रहा। पहले स्थान पर अमित ठाकुर ने और दूसरे और स्थान पर भी हिमाचल के ही प्रतिभागियों ने कब्जा रहा। जबकि पैराग्लाइडिंग में अरुणाचल की एकमात्र महिला प्रतिभागी अलीशा को बेस्ट वुमन कैटेगिरी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
पौड़ी गढ़वाल जिले के नयार घाटी के सतुपली स्थित बिलखेत में पहली बार जिला प्रशासन पौड़ी और पर्यटन विभाग उत्तराखंड के संयुक्त प्रयासों से चार दिवसीय नयार घाटी साहसिक खेल महोत्सव का रविवार को समापन हो गया। इस फेस्टिवल के अंतिम दिन बीते तीन दिनों से चल रही विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।