ENTERTAINMENT

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पहुंची नरेंद्रनगर

आनंदा होटल में रुकेंगी सिनेस्टार 

डोईवाला । देवभूमि उत्तराखंड फिल्मी सितारों की पसंदीदा जगह बन गई है। यहां आध्यात्मिक शांति व सुकून देने वाला वातावरण इन फिल्मी सितारों खूब भाने लगा है। शनिवार को बॉलीवुड की सुप्रसिद्ध व अपने अभिनय के बल पर दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री दीपिका पादुकोण मुम्बई से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंची।

अपनी महिला मित्र साथियों व परिचितों के साथ वह उत्तराखंड में घूमने आईं हैं। एयरपोर्ट से उनका काफिला नरेन्द्र नगर स्थित आनंदा होटल की ओर रवाना हो गया। देवभूमि उत्तराखंड में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी, कप्तान विराट कोहली, सुप्रसिद्ध उद्योगपति अनिल अंबानी, मुकेश अंबानी, बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन, अभिनेत्री अनुष्का शर्मा आदि कई चर्चित हस्तियां आती रहती है।

नववर्ष पर बिग बी सहित उद्योग व खेल जगत के बड़े सितारे भी यहां पहुंचे थे। शनिवार को करीब दो बजे जेट एरवेज के विमान से सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपनी महिला मित्रों व परिचित परिजनों के साथ देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे पहुंची। दीपिका ने एयरपोर्ट पर हाथ हिलाकर अपने प्रशंसकों का अभिवादन भी किया। गुलाबी रंग की टी-शर्ट, काले रंग की लेगिस व आंखों पर काला चश्मा लगाए दीपिका पादुकोण ने खुद अपना समान एयरपोर्ट से बाहर निकला। एयरपोर्ट से कारों के काफिले में वह नरेन्द्रनगर स्थित आनंदा होटल के लिए रवाना हो गई।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »