DEHRADUNUttarakhandUTTARAKHAND

अभिनव थापर ने किया डिकोपेज कला वर्कशॉप का शुभारंभ

Abhinav Thapar inaugurated decoupage art workshop

देहरादून के वसंत विहार क्षेत्र में स्थित ” बीन सटॉक ” में ” डिव्स-क्रिएशन ” द्वारा आयोजित डिकोपेज कला वर्कशॉप का सामाजिक कार्यकर्ता एवं कांग्रेस नेता अभिनव थापर ने रिबन काट एवं दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। बहुचर्चित ” बीन – स्टॉक ” – बच्चों के कई विशेष कार्यक्रमों के संचालन करने वाले उत्तराखंड में पहला उपक्रम है।

भराड़ीसैंण: इस बैठक में शामिल होने सीएम धामी गए दिल्ली

” डिव्स-क्रिएशन ” की ओर से आयोजित कार्यशाला में आयोजक दिव्या बंसल ने सभी प्रतिभागियों को डेकोपेज- जोकि टिशू पेपर से की जाने वाली- कला के गुर लोगों को सिखाए। उन्होंने बताया कि इससे आप न सिर्फ अपने घर में पड़े यूजलेस सामान को दोबारा से रीक्रिएट कर साज सजावट सामग्री के रूप में तब्दील कर सकते हैं । इस मौके पर ” बीनस्टॉक ” की डायरेक्टर राशि मित्तल ने बच्चों के लिये संचालित कार्यक्रमों के विषय में बताया। बीनस्टॉक में इस कला-कार्यशाला में छोटे से लेकर बड़ों तक ने कुछ सीखने का उत्साह दिखाई दिया।

यहां हुआ दर्दनाक हादसा, 5 की मौत, स्वजनों में कोहराम

सामाजिक कार्यकर्ता एवं कांग्रेस नेता अभिनव थापर ने कहा कि आजकल बच्चों से लेकर बड़ों तक में क्रिएटिविटी देखने को मिलती हैं जिसको कई तरह से उकेरा जा सकता है, जिसका एक जीता जागता उदाहरण यहां देखने को मिल रहा है । उत्तराखंड की महिला उद्यमियों द्वारा संचालित ” बीन स्टॉक ” व ” डिव्स-क्रिएशन ” को उनके स्वर्णिम भविष्य के लिये शुभकामनाएं प्रेषित करी।

कार्यक्रम में छोटे से लेकर बड़ों ने उत्साह से प्रतिभाग किया।

Related Articles

Back to top button
Translate »