VIEWS & REVIEWS
सभी विपक्षी दलों से दस कदम आगे निकली आप
पूर्व आईएएस सुवर्धन और आईपीएस चौहान आप में शामिल
आखिर क्षेत्रीय दल क्यों नहीं जोड़ पाए अच्छे लोग ?
गुणानंद जखमोला
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी तेजी से आगे निकल गयी है। प्रदेश स्तर पर अच्छा चेहरा न होने के बावजूद अच्छे लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं। कल पूर्व आईएएस सुवर्धन और पूर्व आईपीएस अनंतराम चैहान ने आप ज्वाइन कर ली। पूर्व मेजर जनरल डा. सीके जखमोला पहले ही पार्टी से जुड़ चुके हैं। आप ने पौड़ी में अच्छी सेंघ लगाई है। देवप्रयाग से यूकेडी नेता गणेश भट्ट को तोड़कर आप ने यूकेडी अध्यक्ष दिवाकर भट्ट को ललकारा है। आप की यह पिछले दो-तीन महीने की उपलब्धि है।
कांग्रेस आपसी रार में है और वैसे भी कांग्रेस यदि रात-दिन एक भी करे तो उसे 2022 में मुश्किल से ही कुछ और सीटें मिलेंगी। क्षेत्रीय दलों का बुरा हाल है। यूकेडी, उपपा, उनपा, उप्रपा, सर्वजन स्वराज समेत अधिकांश दलों के पास न नेता हैं और विजन। सबसे अहम बात यह है कि क्षेत्रीय दल जनता के सामने कोई पालीटिकल एजेंड़ा लेकर गये ही नहीं। उनके पास रटी-रटाई समस्याएं और समाधान हैं, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं है। न सदस्य, न संसाधन, न फंड, न नीति और न नेता। इसके बावजूद एकजुट होने को तैयार ही नहीं हैं।