CAPITAL

बाल आयोग की टीम ने किया दून महिला का औचक निरीक्षण

  • अस्पताल प्रबंधन को आयोग की  पड़ी फटकार

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : स्वास्थ्य व्यवस्था के बिगड़ते हालात आम लोगों के लिए दुश्वारियां पैदा कर रहे हैं। चिंता इस बात की है कि राजधानी के कथित बड़े अस्पताल भी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में हिला हवाली कर रहे हैं ताजा मामला दून महिला अस्पताल का है जहां आए दिन अव्यवस्थाओं पर मिल रही शिकायतों के बाद बाल आयोग की टीम ने औचक निरीक्षण किया।

आयोग की टीम ने निरीक्षण के दौरान न केवल चेकअप के लिए अस्पताल से बाहर की लैब में मरीजों को भेजे जाने की कमियां पाई बल्कि डॉक्टर और नर्सों के मरीजों और तीमारदार ओं से खराब व्यवहार की भी शिकायतें पाई। इस दौरान बाल आयोग की अध्यक्ष उषा नेगी ने अस्पताल प्रबंधन को जमकर फटकार लगाते हुए मिल रही शिकायतों का जवाब मांगा।

उषा नेगी ने तल्ख लहजे में अस्पताल प्रबंधन को मिल रही शिकायतों का समाधान करने के निर्देश दिए । यही नहीं बाल आयोग की अध्यक्ष ने हर महीने अस्पताल में निरीक्षण करने की भी बात कही।

आपको बता दें कि दून महिला अस्पताल में अक्सर इलाज के दौरान लापरवाही समेत प्रबंधन के खराब व्यवहार की शिकायतें सामने आती रही हैं। जिसके बाद बाल आयोग ने अस्पताल प्रबंधन को साफ शब्दों में जताते हुए शिकायतों का समाधान करने के निर्देश दिए हैं।

दून महिला अस्पताल में उत्तराखंड से बाहर के मरीजों के बड़ी संख्या में पहुंचने को लेकर बाल आयोग की अध्यक्ष ने बताया कि वह प्रदेश के मरीजों को अस्पताल में प्राथमिकता दिए जाने को लेकर अधिकारियों और सरकार से बात करेंगी ताकि उत्तराखंड के मरीजों को पहले अस्पतालों में इलाज मिल सके।

Related Articles

Back to top button
Translate »