DEHRADUNUttarakhand

धंस गया देहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने फ्लाईओवर की सड़क का एक छोटा हिस्सा

डोईवाला : देहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने फ्लाईओवर की सड़क का एक छोटा हिस्सा सरक गया। जिस कारण सड़क में छेद हो गया। बीते कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण लच्छीवाला भानियावाला फ्लाईओवर का एक छोटा हिस्सा धंस गया।

गनीमत रही की समय रहते इस गड्ढे और खिसकी हुई सड़क को देख लिया। जिसके बाद इसकी मरम्मत का कार्य शुरू हो गया। इस मार्ग से रोजाना काफी संख्या में गाड़ियां गुजरती है। यदि समय रहते इस पर कोई कार्रवाई नहीं होती तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।

डेंगू रोग की रोकथाम एवं नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य विभाग उत्तराखंड ने कसी कमर, दिए दिशा निर्देश…

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती दिनों लगातार हुई बारिश के कारण सड़क के नीचे का हिस्सा कमजोर होने की वजह से बह गया। हालांकि, रविवार शाम को ही इस खिसके हुए हिस्से को प्रशासन द्वारा चिन्हित कर लिया गया था और अगली सुबह से ही इसकी मरम्मत का काम शुरू हो गया।

कोई बड़ा हादसे ना हो इसलिए प्रशासन द्वारा इस मार्ग पर तत्परता के साथ कार्य किया जा रहा है। वहीं एहतियात के तौर पर प्रभावित हिस्से के कुछ दूर तक ट्रैफिक मुक्त कर दिया गया।

ब्रेकिंग : बद्री-केदार मंदिर समिति को मिला नया वित्त अधिकारी, देखें आदेश

साथ ही चारो और बैरिकेड लगा दिए, ताकि वाहन उस पर से ना गुजरे। स्पोर्ट के तौर पर फिलहाल रिवर बेड मेटेरियल के बैग लगाए जा रहे हैं और उसके बाद सीमेंटेड व अन्य संबंधित कार्य को निष्पादित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
Translate »