HARIDWARUttarakhand

हाथियों के झुंड ने सड़क पर मचाया तांडव! डर के मारे भागने लगे लोग, अटकी सांसे, देखिए Video

हरिद्वार के जंगल से सटे इलाकों में जंगली हाथियों का उत्पात जारी है। गुरुवार को यहां लक्सर राजमार्ग पर मिस्सरपुर में सड़क पार कर रहे जंगली हाथियों के झुंड की चपेट में आकर एक साईकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह जंगली हाथियों का झुंड आबादी क्षेत्र की ओर से वापस जंगलों की ओर जा रहा था.. लक्सर राजमार्ग पार करने के दौरान अचानक हरिद्वार से लक्सर की ओर जा रहा एक साइकिल सवार झुंड की चपेट में आ गया और गिर गया।

जंगली हाथी एक बार को तो साइकिल सवार को कुचलने की ओर दौड़े कि तभी मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह जंगली हाथियों के झुंड को खदेड़ दिया। घटना में साइकिल सवार बुरी तरह घायल हो गया है.. जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले भी कई बार जंगली हाथी आबादी क्षेत्र का रुख करके अक्सर उत्पाद मचाते देखे जा सकते हैं। जिनके वीडियो भी समय-समय पर वायरल होते हैं।

Related Articles

Back to top button
Translate »