वाराणसी में पीएम मोदी की ‘पाठशाला’, BJP शासित राज्यों के CM ने दिया रिपोर्ट कार्ड

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Modi) मंगलवार (14 दिसंबर) को बीजेपी (BJP) शासित राज्यों के12 मुख्यमंत्रियों और 2 राज्य के उप मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन को संबोधित किया. पीएम मोदी के दौरे का आज दूसरा दिन है. पीएम मोदी को सभी मुख्यमंत्री अपने राज्यों में कराए गए विकास कार्यों का प्रस्तुतीकरण दिया. पीएम मोदी विहंगम योग के 98वें वार्षिकोत्सव को संबोधित करेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी ने इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से उनके कामकाज की रिपोर्ट कार्ड लिया. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बैठक में मौजूद थे. बताया जा रहा है कि इस बैठक में सबसे अधिक समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को मिला, जिसमें वह विकास कार्यों और आगामी चुनाव की तैयारियों की जानकारी दी. माना जा रहा है कि इस बैठक में यूपी समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति पर बात हुई.