BreakingNews : आज जो विरोध कर रहे है 10 साल बाद फैसले को सही बताएंगे-पूर्व सीएम त्रिवेंद्र
देवभूमि मीडिया ब्यूरो। देवस्थानम बोर्ड को लेकर जहां तीर्थ पुरोहित बड़े आंदोलन को करने की तैयारी कर रहे हैं पिछले काफी समय से सरकार के खिलाफ तीर्थ पुरोहितों ने मोर्चा खोला हुआ है
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी तीर्थ पुरोहितों के निशाने पर हैं लेकिन इन सबके बावजूद त्रिवेंद्र सिंह रावत देवस्थानम बोर्ड के फैसले को भविष्य के लिए जरूरी फैसला बताते हैं
उन्होंने आंकड़े देते हुए बताया कि साउथ के पद्मनाभ स्वामी मंदिर की सालाना इनकम 950 करोड़ है तिरुपति बालाजी की 1140 करोड़ इनकम है , रामेश्वरम 350 करोड़ सालाना इनकम , साईं बाबा में 500 करोड़ वैष्णो देवी मंदिर में 500 करोड़ की इनकम है लेकिन हमारे चारधाम में सालाना इनकम क्या है केदार बद्री के 15 करोड़ और गंगोत्री यमुनोत्री का 6 करोड़ , है उनके अनुसार जहां ट्रस्ट बने हुए हैं वहां पर ना केवल मेडिकल कॉलेज मंदिरों के द्वारा चलाए जा रहे हैं बल्कि गरीबों की भरपूर मदद भी मंदिरों के द्वारा की जा रही है
यह भी पढ़ें : शिक्षकों को निर्देश ऑनलाइन पढ़ाई के कार्य के साथ स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारियां भी लें :- DM नैनीताल
आज चार धाम को लोग दान देना चाहते हैं लेकिन उनके पास कोई प्लेटफॉर्म नही था उनके अनुसार हमने काफी सोच समझकर ये फैसला लिया है ऐसे में आज जो लोग विरोध कर रहे है वो आज से 10 साल बाद कहेंगे कि रावत जी आपने सही फैसला लिया था ।