SPORTS

यूरो कप 2021 : आज रात से शुरू, Turkey VS Italy, लाइव प्रसारण, भारत में स्ट्रीमिंग

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

यूईएफए यूरोपीय चैम्पियनशिप, 2020 में आयोजित होने वाली थी, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण 2021 तक स्थगित कर दी गई, अंततः 12 जून, 2021 (भारतीय मानक समय के अनुसार) से शुरू होगी। कोविड -19 के कारण प्रशंसकों के बिना यूरोपीय क्लब चैंपियनशिप के पूरे सत्र के बाद, बहुप्रतीक्षित फुटबॉल टूर्नामेंट स्टेडियमों के अंदर समर्थकों का स्वागत करेगा। यूरो कप 2021 का फाइनल 12 जुलाई 2021 को भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे होगा। टूर्नामेंट के इतिहास के 60 वर्षों में पहली बार, पूरे यूरोप के 11 अलग-अलग शहर 16वीं यूरोपीय चैंपियनशिप की मेजबानी करेंगे। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच रोम के ओलम्पिको स्टेडियम में तुर्की और इटली के बीच खेला जाएगा। दो सेमीफाइनल और फाइनल लंदन के वेम्बली स्टेडियम में होंगे।

शनिवार, 12 जून को होगा इन टीमों का मुकाबला

ग्रुप ए: तुर्की बनाम इटली – 12:30 AM IST, रोम

इटली इस बार के यूरो कप की अंडर डॉग्स हैं और मन जा रहा की इस बार इटली के यूरो कप को जीतने के काफी आसार हैं इंटरनेशनल फ्रेंडली मैचों में इटली का शानदार प्रदर्शन रहा है । तुर्की की टीम एक यंग टीम के तौर पे उभर रही है और आशा है की यह एक दिलचस्प मुक़ाबला होगा

सोशल मीडिया की हलचल

Turkey VS Italy 12:30 AM IST
Turkey takes on Italy in Rome

ग्रुप ए: वेल्स बनाम स्विट्ज़रलैंड – शाम 6:30 बजे आईएसटी, बाकू

ग्रुप बी: डेनमार्क बनाम फिनलैंड – 9:30 बजे IST कोपेनहेगन

यूरो कप 2021 की शुरुआत 12 जून को भारतीय समयानुसार 12:30 बजे से होगी। सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क भारत में यूरो 2020 का सीधा प्रसारण करेगा। सोनी लिव एप पर भी इसका सीधा प्रसारण देखा जा सकता है ।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »