UTTARAKHAND

हरिद्वार महाकुम्भ -2021 का हुआ विधिवत श्रीगणेश

हरिद्वार में कुम्भ मेले का आधिकारिक आगाज, भव्य, दिव्य, अलौकिक और सुरक्षित कुम्भ के लिए अधिकारियों ने मां गंगा से मांगा आशीर्वाद

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
हरिद्वार । हरिद्वार कुम्भ में आहूत होने वाले महाकुम्भ-2021 का गुरुवार से आधिकारिक रुप से श्रीगणेश हो गया है। हरकी पैड़ी में गंगा तट पर पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ संजय गुंज्याल, मेलाधिकारी कुम्भ दीपक रावत और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुम्भ जनमेजय खंडूरी सहित अनेक अधिकारियों ने मां गंगा की पूजा-अर्चना कर सुरक्षित कुम्भ की माँ गंगा की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद माँगा।
एक अप्रैल से विधिवत शुरू हो रहे कुम्भ का प्रथम दिवस है। इस वर्ष 2021 के इस आलौकिक कुम्भ में इस माह 12 अप्रैल, 14 अप्रैल और 27 अप्रैल को तीन मुख्य शाही स्नान हैं। जबकि, 25 अप्रैल को उत्तराखंड के सभी मन्दिरों एवम शक्तिपीठों के कलश एवं देव डोलियां गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आनी वाली हैं।
इस लिहाज से यह माह अति महत्वपूर्ण और भक्तिमय रहने वाला है। वहीं इस बार कुम्भ में पहली बार है जब दो शाही स्नान और एक नव सम्वत सर स्नान सहित लगातार तीन-तीन संपन्न होने हैं, जिसमे लाखों की संख्यां में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। लेकिन कोरोना के चलते स्थानीय लोगों की निराशा है कि जितनी भीड़ पिछले कुम्भ पर्व पर होती रही है वह इस बार देखने को नहीं मिलेगी। 
हरिद्वार कुंभनगरी को पौराणिक काल से ही देव आशीष मिलता रहा है। यह एक मात्र ऐसी पवित्र भूमि है जिसे गंगा के साथ-साथ मां मनसा देवी और मां चंडी देवी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इसलिए आज पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ, मेलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुम्भ पूजा-अर्चना पश्चात मां मनसा देवी ओर तत्पश्चात मा चंडी देवी के चरणों मे शीष नवाने ओर आशीष प्राप्त करने पहुंचे। सभी ने मन्दिर में पूजा-अर्चना की ओर सुरक्षित कुम्भ संचालन के लिए आर्शीवाद और शक्ति मांगी।

Dev Bhoomi Media

तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे

Related Articles

Back to top button
Translate »