कुंभ के अवस्थापना कार्यों में हो रही देरी से नाराज थे संत
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार में कुंभ की तैयारियों में जुटे अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह पर हमला होने का समाचार आ रहा है। बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार शाम पंच निर्मोही अणि अखाड़े के बैरागी संतों ने अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह पर हमला किया है। हमले में हरबीर सिंह की आंख और शरीर में कई जगहों पर चोट लगी हैं। जानकारी के अनुसार उनकी सुरक्षा में लगा सिपाही भी इस दौरान घायल हुआ है। पुलिस-प्रशासन के द्वारा मारपीट करने वाले संतों को चिह्नित किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि संत कुंभ के अवस्थापना कार्यों में हो रही देरी से नाराज थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कनखल थाना क्षेत्र के बैरागी कैंप में अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह की अखिल भारतीय निर्मोही अणी अखाड़ा में संतों के साथ बैठक होनी थी। हरबीर सिंह रात करीब आठ बजे कैंप पहुंचे। वहां पहले से ही अखाड़ा के कई संत मौजूद थे। बताया जा रहा है कि कैंप में बिजली नहीं होने से बैरागी आक्रोशित हो गए। उनका कहना था कि 12 अप्रैल को उनका पहला शाही स्नान है। इसके बावजूद अब तक मेला प्रशासन के दावों के बावजूद बैरागी कैंप क्षेत्र में संतों के लिए अभी तक अवस्थापना सुविधाएं मुहैया नहीं कराई गई हैं। अब कहीं बिजली के खंभों में तार खींचे जा रहे हैं तो कहीं धूल-मिट्टी से बचाव के लिए सड़कों पर रोड़ी-गिट्टी बिछाई जा रही है। शौचालय और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए संत जूझ रहे हैं। कछुआ चाल से अवस्थापना निर्माण कार्य होने से संतों में नाराजगी है। संतों ने उनके साथ भेदभाव का आरोप लगाते हुए हरबीर सिंह को घेर कर उनके साथ मारपीट कर दी।
सूचना मिलने पर आईजी संजय गुंज्याल, एसएसपी जनमेजय खंडूरी व सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस सहित जिला एवं मेला के अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और आईजी ने छावनी पहुंचकर संतों से बातचीत की और हरबीर सिंह को वहां से बाहर निकाला।