UTTARAKHAND

Exclusive Video : प्रशासन पस्त, अंग्रेज Cliff Jump में मस्त ….

जब दो-दो जिलों की पुलिस इस विदेशी व्यक्ति को इस तरह की हरकत को नहीं रोक पाई !

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

ऋषिकेश : ऋषिकेश के लक्षमण झूला पुल से एक विदेशी के गंगा नदी में कूद मारने (Cliff Jump) का एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमें साफ़ नज़र आ रहा है दो-दो जिलों की पुलिस इस व्यक्ति को इस तरह की हरकत को नहीं रोक पा रही है। ऐसे में यदि कभी कोई हादसा हो जाता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा ?

गौरतलब हो कि विदेशों में इस तरह के कई जंपिंग पॉइंट्स होते हैं जिन्हे Cliff Jump कहा जाता है। जो तैराकी के शौकीनों और साहसिक गतिविधियों को करने के शौकीनों के लिए बनाये गए होते है लेकिन वहां कूदने के बाद उनकी सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध किये गए होते है कि कहीं करतब करते वक़्त कहीं कोई दुर्घटना हो जाए तो ऐसे व्यक्तियों को तुरंत प्राथमिक सहायता मिल सके।  ज्ञात हो कि यह इलाका थाना मुनिकी रेती और थाना लक्षमण झूला के अंतर्गत आता है और इस पुल के दोनों किनारों पर टिहरी और पौड़ी जिले की पुलिस पिकेट हैं ऐसे में विदेशी युवक द्वारा क्लिफ जम्प करना दोनों जिलों की पुलिस व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती है। 

ठीक इसी तरह उत्तराखंड की गंगा नदी में भी राफ्टिंग के दौरान विदेशी पर्यटकों सहित कई भारतीय पर्यटकों को क्लिफ जम्प गंगा नदी के कई पॉइंट्स पर करवाई जाती है , लेकिन लक्षमण झूला से जम्प मारने का कोई नियत स्थान नहीं है और हमारे देश में इस तरह के जम्प पर प्रतिबंध भी इसलिए है कि यहाँ सुरक्षा के कोई साधन नहीं हैं। 

ऋषिकेश के तपोवन इलाके में जहाँ से यह विदेशी युवक गंगा नदी में जम्प मार रहा है वहां से गंगा नदी की गहराई लगभग 100 फ़ीट से कम नहीं यही जबकि गंगा के तल से गंगा की गहराई भी 70 -80 फ़ीट आंकी गयी है ऐसे में लक्षमण झूला पुल से गंगा नदी में क्लिफ जम्प करने वाले व्यक्ति को गंगा की गहराई में डुबकी मारने के बाद पानी से उपर आने में लगभग एक से पांच सेकंड तक लगते हैं जैसा कि वीडियो में भी दिखाई दे रहा है। ऐसे में क्लिफ जम्प मारने वाला कोई एक्सपर्ट जम्प मार सकता है आम व्यक्ति यदि इस तरह की हरकत करे तो उनकी जान पर भी बन सकती है।   

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »