Navy Day 2020: हर चुनौती के लिए तैयार है भारतीय नौ सेना
‘भारतीय नौसेना मुकाबले के लिए तैयार, विश्वसनीय और सामंजस्यपूर्ण’
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
नौसेना दिवस 2020 के अवसर पर, भारतीय नौसेना ने ‘राष्ट्र की सेवा’ के साथ-साथ ‘समुद्री सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता’ के प्रति अपनी ‘दृढ़ प्रतिबद्धता’ की पुष्टि करते हुए एक वीडियो ट्विटर पर साझा किया। इस वर्ष के नौसेना दिवस का विषय ‘भारतीय नौसेना मुकाबले के लिए तैयार, विश्वसनीय और सामंजस्यपूर्ण’ है।
"On the occasion of #NavyDay2020 we reaffirm #IndianNavy's steadfast commitment to the service of the Nation and towards ensuring our Maritime Security & Territorial Integrity"
Admiral Karambir Singh, Chief of the Naval Staff & all personnel of Indian Navy pic.twitter.com/t6LWHUyvjm— SpokespersonNavy (@indiannavy) December 4, 2020
गौरतलब हो कि वर्ष 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भारतीय नौसेना द्वारा कराची बंदरगाह पर किए गए हमले की याद में चार दिसंबर को नौसेना दिवस के रूप में मनाया जाता है।
Navy Day greetings to all our valorous navy personnel and their families. The Indian navy fearlessly protects our coasts and also renders humanitarian assistance in times of need. We also remember India’s rich maritime tradition over centuries. pic.twitter.com/k2PMgvc0F3
— Narendra Modi (@narendramodi) December 4, 2020
इस खास दिन पर देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है। उन्होंने लिखा- “भारतीय नौसेना निडर होकर हमारे तटों की रक्षा करती है और जरूरत के समय मानवीय सहायता भी प्रदान करती है।”
On Navy Day, my greetings to our Navy personnel, veterans and their families.
Nation is proud of your commitment in protecting our maritime frontiers, securing our trade routes, and providing assistance in times of civil emergencies.
May you ever rule the waters.
Jai Hind! 🇮🇳— President of India (@rashtrapatibhvn) December 4, 2020
वही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लिखा- “नौसेना दिवस पर, हमारे नौसेना कर्मियों, बुजुर्गों और उनके परिवारों को मेरी शुभकामनाएं। राष्ट्र हमारे समुद्री सीमाओं की रक्षा करने, हमारे व्यापार मार्गों को सुरक्षित रखने और नागरिक आपात स्थितियों के समय सहायता प्रदान करने में आपकी प्रतिबद्धता पर गर्व करता है। आप हमेशा पानी पर राज करते रहें। जय हिन्द!”
इसके अलावा, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने भी शुक्रवार को नौसेना दिवस पर नौसेना के कर्मियों को बधाई दी है।
My greetings to all the Navy personnel on #NavyDay today.
Let us all salute our Navy personnel for their bravery, dedication and patriotism and selfless service in protecting the nation. My best wishes to all the Navy Personnel and their families. #IndianNavy #NavyDay2020 pic.twitter.com/6xQyjmq9WY
— Vice-President of India (@VPIndia) December 4, 2020
उपराष्ट्रपति सचिवालय ने नायडू के हवाले से ट्वीट किया, “नौसेना दिवस के अवसर पर भारत की समुद्री सीमाओं के सजग प्रहरियों के शौर्य को नमन, उनके परिजनों के धैर्य को नमन। कृतज्ञ देश, राष्ट्र की सुरक्षा और सेवा में आपके अदम्य साहस और समर्पण पर सदैव विश्वास करता है, आप पर गर्व करता है।”
देश की जल सीमाओं और सागर संपदा के सजग प्रहरी, अदम्य साहस और पूर्ण निष्ठा से देशसेवा में समर्पित सभी भारतीय नौ-सैनिकों को कोटिशः नमन एवं आप सभी को 'भारतीय नौसेना दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएं।#NavyDay @indiannavy pic.twitter.com/Ra1RznnVrH
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) December 4, 2020