ENTERTAINMENT

लोकगायिका हेमा नेगी करासी के गीत के वीडियो का विमोचन

उत्तराखण्ड की संस्कृति और लोक परम्परा को उजागर करने का सराहनीय प्रयास : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखण्ड की लोक गायिका हेमा नेगी करासी के गीत के वीडियो ‘गिरात्वोली गिर गेंदुआ-2’ का विमोचन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस गीत के माध्यम से उत्तराखण्ड की संस्कृति और लोक परम्परा को उजागर करने का सराहनीय प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के लोक गीत उत्तराखण्ड की संस्कृति, रहन-सहन,यहां की प्राकृतिक सौन्दर्यता एवं ऐतिहासिकता से लोगों को जागरूक करते हैं।
लोक गायिका हेमा नेगी करासी ने बताया कि इस गीत के माध्यम से उत्तराखण्ड की संस्कृति एवं कौरव-पांडवों से संबंधित कुछ प्रमुख पहलुओं को लिया गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के औद्योगिक सलाहकार डॉ. के.एस. पंवार, अपर सचिव सुरेश जोशी, फिल्म निर्देशक कान्ता प्रसाद, अनिल करासी, संगीता थलवाल आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
Translate »