UTTARAKHAND

एसआरएचयू में विभिन्न कोर्सेस में शुरू हुई प्रवेश प्रक्रिया

इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, बायो साइंजेज, योगा, नर्सिंग, पैरामेडिकल में हो रही प्रवेश प्रक्रिया

प्रवेश संबंधित जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.srhu.edu.in पर उपलब्ध

उत्तराखंड के छात्रों के लिए ट्यूशन में 26 फीसदी छूट

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून : स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) में मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, बायो साइंस, नर्सिंग, पैरामेडिकल सहित विभिन्न कोर्सेस में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से प्रवेश कार्यक्रम जारी किया गया है।
एसआरएचयू के एडमिशन विभाग की ओर से बताया गया कि मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, बायो साइंस, नर्सिंग, पैरामेडिकल विभिन्न कोर्सेस में प्रवेश प्रक्रिया जारी है।
  • प्रवेश के लिए यहां मिलेगी हेल्प

विभिन्न कोर्सेस में प्रवेश के लिए ज्यादा जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.srhu.edu.in (डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट एसआरएचयू डॉट ईडीयू डॉट इन) पर उपलब्ध है। इसके अलावा अभ्यर्थी ईमेल admissions@srhu.edu.in या 0135-2471135/611, मोबाइल नंबर – +91-8194009631, +91-8194009632, +91-8194009640, टोल फ्री नंबर 18001210266 पर कॉल या एसएमएस से जानकारी ले सकते हैं।
  • इन कोर्सेज में प्रवेश प्रक्रिया जारी

मैनेजमेंट कोर्सेस, इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कोर्सेस, डिप्लोमा कोर्सेस, बायो साइंसेज, नर्सिंग कोर्सेस, पैरामेडिकल कोर्सेज, योगा साइंसेज, मास्टर ऑफ हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन (एमएचए)
उत्तराखंड के छात्र-छात्राओं को मिलेगी फीस में छूट- स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय की ओर से उत्तराखंड के निवासी छात्र-छात्राओं के लिए 40 फीसदी सीटें आरक्षित रखी गई हैं। साथ ही ट्यूशन फीस में 26 फीसदी की छूट मान्य होगी।
  • आसान किस्तों में दें फीस, एजुकेशन लोन की सुविधा

कोरोना संकट को देखते हुए एसआरएचयू में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को एक ओर सुविधा दी गई है। चार आसान किश्तों में वह वार्षिक फीस दे सकते हैं। यही नहीं जिन छात्र-छात्राओं को एजुकेशन लोन चाहिए होगा उसके लिए विश्वविद्यालय भारतीय स्टेट बैंक जौलीग्रांट शाखा से लोन दिलाने में मदद करेगा।
  • एसआरएचयू से जुडे हैं ये संस्थान

इससे पहले शिक्षा व शोध के क्षेत्र में एसआरएचयू का विभिन्न संस्थानों के साथ करार है। हाल ही में विश्विविद्यालय ने प्रणब मुखर्जी फाउंडेशन (पीएमएफ) के साथ करार किया। इसके अलावा करार के तहत एसआरएचयू के छात्रों को लौरिया फिनलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ एपलाइड साइंसेज, जर्मनी की रॉसटॉक यूनिवर्सिटी, उत्तराखंड सरकार के अधीन उत्तराखंड अन्तरिक्ष उपयोग केंद्र (यूसैक), इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) रुड़की सहित आईएलएफएस (इंफ्रांस्टक्चर लीजिंग एंड फाइनेंसियल सर्विसेज) सहयोग मिलता है।

Related Articles

Back to top button
Translate »