COVID -19UTTARAKHAND

प्रदेश में शनिवार और रविवार को फिर से लागू होगा लॉकडाउन

शुक्रवार देर शाम तक जारी हुई गाइडलाइन

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसका एक ही तरीका है कि हम एक गैप तैयार करें। शनिवार और रविवार के लिए यह लॉकडाउन किया जाएगा। फिलहाल इस हफ्ते के लिए यह निर्णय लिया जा रहा है। समीक्षा कर तय किया जाएगा कि आगे क्या करना है।
त्रिवेंद्र सिंह रावत, मुख्यमंत्री 
देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शनिवार और रविवार को पूरी तरह से लॉकडाउन की घोषणा की गयी है।  क्योंकि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा चार हजार तक पहुंचने वाला है। ऐसे में राज्य सरकार की चिंताएं बढ़ने लगी है कि आखिर इसपर कैसे काबू पाया जाए। सरकार ने बीती दो जुलाई को जारी गाइडलाइन में नए प्रविधान शामिल कर शुक्रवार देर सायं संशोधित गाइडलाइन जारी की। जिसके अनुसार चार जिलों देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर में शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लागू रहेगा। 
कोरोना के लगातार सामने आ रहे नए मामलों और कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए प्रदेश सरार ने शनिवार और रविवार को पूर्णतः लॉक डाउन का फैसला किया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि शनिवार और रविवार को पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा।
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने देर शाम इस संबंध में संशोधित गाइडलाइन जारी कर दी। इसके मुताबिक अन्य राज्यों से किसी भी यात्रा सेवा के जरिए उत्तराखंड आने वाले सभी व्यक्तियों के लिए स्मार्ट सिटी वेब पोर्टल http://smartcitydehradun.uk.gov.in पर यात्रा से पहले पंजीकरण कराना अनिवार्य हो गया है। यात्रा के लिए अनुमति की जरूरत नहीं होगी। पंजीकृत अभिलेखों को बॉर्डर चेकपोस्ट पर सत्यापित किया जाएगा। 

Click here for New Guide Line For lock down

Related Articles

Back to top button
Translate »