संघ का नगर क्षेत्र के चिन्हित स्थानों पर इस सप्ताह में 8000 वृक्ष लगाने का है लक्ष्य
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महानगर देहरादून ने आज पर्यावरण गतिविधि के अंतर्गत, उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला का शुभारंभ तिलक रोड स्थित प्रान्त कार्यलय से किया। जिसमें प्रांत प्रचारक श्री युद्धवीर ने वृक्षारोपण किया, उन्होंने विभिन्न नगरों में वृक्षारोपण के लिए चिन्हित स्थानों पर इस सप्ताह में 8000 वृक्ष लगाने का लक्ष्य पूर्ण करने का स्वयंसेवकों से आग्रह किया ।एक वर्ष तक इन वृक्षों के संरक्षण का संकल्प भी कराया गया ।
देहरादून महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में औषधीय एवं फलदार पौधों का वृक्षारोपण कार्य कर प्रकृति पूजन किया गया ।महानगर के विभिन्न क्षेत्रों केशव नगर, टपकेश्वर नगर, केदार नगर, बद्री नगर, कृष्ण नगर आदि क्षेत्रों में पर्यावरण प्रहरियों द्वारा वृक्षारोपण कार्य किया गया।
महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में किए गए इस वृक्षारोपण कार्य में श्री विशाल जिंदल जी, श्री विजय जी, श्री संजय जी, श्री हिमांशु अग्रवाल जी, श्री चंद्रगुप्त विक्रम जी, श्री जगदंबा नौटियाल जी, श्री सचिन शर्मा जी, श्री गोविंद कठैत जी, श्री रमेश रावत जी, श्री वरुण चोपड़ा जी, श्री सुरेंद्र सिंह बिष्ट जी, डॉ भवतोष शर्मा आदि के द्वारा आज महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में 550 से अधिक पौधों का रोपण किया गया। पर्यावरण गतिविधि द्वारा आगामी हरेला सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा