VIEWS & REVIEWSWorld News
दर्द, भय और क्रूरता का शिकार हो रहा है बचपन, दुनिया बस देखे जा रही हैः रिपोर्ट
वर्ष 2019 भी बच्चों के लिए त्रासदीपूर्ण साल साबित हुआ और बच्चों के अधिकार हनन के 25 हज़ार से ज़्यादा गम्भीर मामले दर्ज किए गए
बच्चों और सशस्र संघर्ष के मुद्दे पर यूएन महासचिव की विशेष प्रतिनिधि वर्जीनिया गाम्बा ने सोमवार को वार्षिक रिपोर्ट पेश की
यमन, माली, मध्य अफ़्रीकी गणराज्य, सीरिया, इसराइल और फ़लस्तीन में हालात को सबसे ज़्यादा व्यथित करने वाला बताया गया
सशस्त्र संघर्षों में बच्चों का इस्तेमाल और उनका उत्पीड़न वर्ष 2019 में भी निर्बाध रूप से जारी रहा और बच्चों के अधिकारों के गम्भीर हनन के 25 हज़ार से ज़्यादा मामले दर्ज किए गए। बच्चों और सशस्र संघर्ष के मुद्दे पर यूएन महासचिव की विशेष प्रतिनिधि वर्जीनिया गाम्बा ने सोमवार को अपनी वार्षिक रिपोर्ट चिल्ड्रन एंड आर्म्ड कॉन्फलिक्ट पेश करते हुए कहा कि बचपन दर्द, भय और क्रूरता का शिकार हो रहा है और दुनिया बस देखे जा रही है।
संयुक्त राष्ट्र समाचार के अनुसार यूएन प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश की विशेष प्रतिनिधि वर्जीनिया गाम्बा ने कहा कि युद्धरत पक्ष युद्ध के नियमों का उल्लंघन करके अपने ही बच्चों को ख़तरे में डाल रहे हैं।
उन्होंने आगाह किया कि दुश्मनी के माहौल में हिंसा के दौरान बच्चों की सुरक्षा का ख़्याल नहीं रखा जाता और इस वजह से उन्हें बेहद ज़रूरी मदद नहीं मिल पाती है।
रिपोर्ट बताती है कि वर्ष 2019 भी बच्चों के लिए त्रासदीपूर्ण साल साबित हुआ और बच्चों के अधिकार हनन के 25 हज़ार से ज़्यादा गम्भीर मामले दर्ज किए गए। गम्भीर हनन के कुल मामलों में वर्ष 2018 की तुलना में ज़्यादा बदलाव नहीं आया है और हर दिन हनन के लगभग 70 मामले दर्ज किए गए हैं।
"Parties to conflict neglect to protect #children in the conduct of hostilities and deny them the vital aid they desperately need" SRSG Virginia Gamba
Read the Report of the UN Secretary-General on Children and Armed Conflict covering 2019
➡️https://t.co/aepUCsU4ir pic.twitter.com/ALw5mspGYE
— Children and Armed Conflict 📍 #ACTtoProtect (@childreninwar) June 15, 2020