COVID -19UTTARAKHAND

उत्तराखंड में 81 नये मामलों के साथ कोरोना संक्रमण के 1303 केस, 423 लोग ठीक हो गए

राज्य में वर्तमान में  कोरोना संक्रमण के 864 एक्टिव केस

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के शनिवार को 81 मामले पाए गए। इनसे राज्य में कोरोना संक्रमण के अब तक 1303 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि स्वस्थ होने पर 423 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। कोरोना संक्रमण के ये आंकड़े शनिवार को दोपहर और शाम को जारी बुलेटिन के अनुसार हैं। 
राज्य में वर्तमान में  कोरोना संक्रमण के 864 एक्टिव केस हैं। वहीं उत्तराखंड में 11 लोगों की मृत्यु हुई है, जिनको कोरोना संक्रमण था, लेकिन अभी तक इनमें से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की वजह कोरोना संक्रमण होेने की पुष्टि नहीं हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के शनिवार को दोपहर में जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोरोना संक्रमण के रोगियों की रिकवरी दर 33.90 फीसदी है, वहीं राज्य में पिछले सात दिनों को डबलिंग रेट 14.15 दिन है। जबकि अभी तक जांचे गए कुल सैंपलों में से मात्र 4.23 फीसदी ही पॉजिटिव पाए गए।  
शाम को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोरोना संक्रमण के 58 मामले और मिल गए। इस तरह शनिवार को राज्य में कोरोना के 81 मामले पाए गए। शाम को कोविड-19 पॉजिटिव के 58 मामलों में सबसे ज्यादा 21 हरिद्वार जिला में हैं। वहीं पिथौरागढ़ जिला में आठ, चंपावत, देहरादून, टिहरी गढ़वाल जिला में छह-छह, बागेश्वर व नैनीताल जिला में चार-चार तथा ऊधमसिंह नगर जिला में तीन मामले हैं। इनमें 47 लोग महाराष्ट्र, दिल्ली. यूपी, हरियाणा से यात्रा करके यहां पहुंचे हैं।  

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »