POLITICSUTTARAKHAND

कांग्रेस भवन में बैठ कांग्रेसी नेता कर रहे हैं ग़ैर ज़िम्मेदाराना बयानबाजी : भाजपा प्रवक्ता

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी की बातें उत्तराखंड को लेकर कही वह नितांत आपत्तिजनक : मुन्ना सिंह चौहान 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून : आज कांग्रेस ने सुझावों की आड़ में पैंतरेबाजी शुरू कर दी है वास्तविक नियत वही है, नकारात्मक राजनीति करने की। कांग्रेस का तथा कथित सुझाव कि स्कूल भवनों एवं अन्य सरकारी भवनों क्वारटिन सेंटर नहीं होना चाहिए हास्यास्पद है ।
भाजपा के मुख्य प्रवक्ता व विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा हम कांग्रेस से पूछना चाहते हैं कि क्या सभी गाँव पंचायतों में होटल है जहाँ क्वारेटिन सेंटर चलाए जा सकें ? हम सभी जानते हैं कि गांवों में होटलों की सुविधा नहीं है सभी गांवों में क्वारटिन सेंटर नहीं है । जहाँ जहाँ क्वारंटाइन सेंटर है तो वहाँ प्रधान गणों की माँग पर संसाधन उपलब्ध कराने हेतु जिलाधिकारी को आदेश दिए जा चुके हैं साथ ही पंचायतों को सीधे भी वित्त आयोग के अनुसार धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है पंचायतें कटीएजेंसी से भी धन राशि ख़र्च करने के लिए स्वतंत्र है जहाँ तक कांग्रेस का यह आरोप है कि नागराजसू एवं अन्य क्वारंटाइन सेंटरों पर प्रवासी 20  दिन से जाँच की प्रतीक्षा कर रहे हैं इससे कोविड -19  के प्रति स्वास्थ्य प्रोटोकॉल की नासमझे ही कहा जा सकता है क्योंकि क्वारंटाइन सेंटरों में जिन लोगों में 20 दिन में भी लक्षण नहीं दिखे उन्हें पूर्णतः स्वस्थ होने की उम्मीद की जाती है और सैंपलिंग की आवश्यकता नहीं होती ।
उन्होंने कहा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जी ने जिस प्रकार की बातें उत्तराखंड को लेकर कही वह नितांत आपत्तिजनक है । उत्तराखंड में इस स्थिति को भयावह बताना लोगों को डराने जैसा है ।उत्तराखंड देश के उन चुनिंदा राज्यों में है जहाँ कोरोना से अभी तक संक्रमितों के मौत का कारण भी विशेषज्ञ ने कोरोना नहीं माना बल्कि मृत्यु के कारण अन्य रहे ।क्या इसके लिए सरकार के सरहाना नहीं होनी चाहिए ? कि स्थित को इतना प्रभावी तरीक़े से नियंत्रित करने का काम किया है सत्यता यह है कि बहुत बड़ी संख्या में प्रवासी भाई बहन संक्रमित होकर आए हैं और मुख्यमंत्री जी के दृष्टिकोणों एवं दूरदर्शीता की सराहना होनी चाहिए। क्योंकि जब संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा एक सौ के नीचे था तभी उन्हें आने वाली परिस्थितियों के बारे में भी बेबाकी से कह दिया था कि संक्रमण का आंकड़ा हज़ारों में पहुँच सकता है ।
मुन्ना सिंह चौहान ने कहा तब कांग्रेस मुख्यमंत्री जी के विवेक पर प्रश्नचिह्न लगा रहे थी रही संहयोग की बात तो नेता प्रतिपक्ष ने फिर कहा है कि उनके विधायक अपने वेतन से कोई योगदान नहीं करेंगे और कांग्रेस की यह घोषणा कांग्रेस की पोल अपने आप खुल रही है कुल मिलाकर कांग्रेस भवन देहरादून में बैठे कांग्रेसी नेता उसी तरह की ग़ैर ज़िम्मेदाराना बयानबाजी कर रहे हैं जैसे दिल्ली में बैठ कर राहुल जी ओर सोनिया जी कर रहे हैं। 

Related Articles

Back to top button
Translate »