ENTERTAINMENT
लोकगायिका संगीता ढौंडियाल सहित साथी कलाकारों पर अभद्र टिप्पणी की गढ़वाल सभा ने की कड़ी निंदा

आरोपी के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई किए जाने की मांग
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
लोक कलाकारों की फोटो मामले में साइबर सेल करेगी जांच
देहरादून । फेसबुक पर लोक कलाकार घनानंद, संगीता ढौंडियाल और खुशी जोशी के इस्लामिक परिधान में फोटो पोस्ट करने और इन कलाकारों ने धर्म परिवर्तन की अहवाह फैलाने वाले के खिलाफ साइबर सेल अब जांच करेगी। अफ़वाह फैलाने वाले ने कलाकारों के बहिष्कार करने की भी बात कही थी। मामले में तीनों कलाकारों द्वारा शिकायत करने के बाद डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने मामले की जांच सीओ साइबर सेल को सौंप दी है।
पुलिस को दी रिपोर्ट में लोकगायक संगीता ढौंडियाल ने लिखा है कि पोस्ट डालने के बाद उक्त व्यक्ति ने उन्हें फोन कर अभद्रता भी की। इसके बाद संगीता ढौंडियाल को लगातार यह पूछने के लिए लोगों के फोन आने लगे कि उन्होंने धर्म परिवर्तन कब किया। पोस्ट पर लोग अभद्र टिप्पणियां भी कर रहे हैं, जिससे वह तनाव में हैं। उन्होंने कहा कि वह उत्तराखंड की वरिष्ठ लोक कलाकार हैं। एक कलाकार होने के नाते कार्यक्रमों के सिलसिले में उन्हें अक्सर बाहर जाना पड़ता है। हर देश के अपने नियम-कानून हैं, जिनका पालन सभी को करना होता है। उन्होंने आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।