Science & Technology
तीन दिन में दो लाख से भी ज्यादा ने डाउनलोड किया एनटीए का अभ्यास एपः निशंक
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा निर्मित नेशनल टेस्टिंग अभ्यास ऐप जेईई (मेन) और नीट की तैयारी कर रहे छात्रों में काफी हो गया है लोकप्रिय
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि नेशनल टेस्ट एजेंसी द्वारा जेईई (मेन) और नीट की तैयारी के लिए बनाया नेशनल टेस्टिंग अभ्यास एप छात्रों के बीच बहुत लोकप्रिय हो गया है और इसके लॉन्च होने के 72 घंटे के भीतर ही 2,00,000 से भी अधिक छात्रों ने इसे डाउनलोड कर लिया है। उन्होंने बताया कि 80,000 से ज्यादा छात्रों ने जेईई (मुख्य) और नीट के लिए मॉक टेस्ट भी दिया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि छात्रों ने अधिकतम मॉक टेस्ट सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 बजे के बीच दिया है।
इस एप के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हर साल बड़ी संख्या में छात्र जेईई (मेन), नीट और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेते हैं, जिनमें से ज्यादातर छात्र निजी कोचिंग संस्थानों में अध्ययन नहीं कर पाते हैं। उनकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एनटीए ने इस एप को लांच किया जिससे उन्हें परीक्षाओं की तैयारी करने में काफी मदद मिलेगी।
उन्होंने आगे बताया कि इस एप पर छात्रों को प्रश्न- पत्र का हल करने के लिए 3 घंटे का समय मिलेगा। छात्र इस एप को डाउनलोड करने के बाद कभी भी परीक्षा दे सकते हैं। इस परीक्षा में भाग लेने के लिए छात्रों को इंटरनेट सुविधा की जरूरत नहीं पड़ेगी।
मुझे खुशी है कि NTA द्वारा बनाए गए "नेशनल टेस्टिंग अभ्यास ऐप" को 2 लाख से भी अधिक विद्यार्थियों ने डाउनलोड कर लिया है और 80000 से अधिक बच्चे इसमें टेस्ट भी दे चुके हैं।
यह JEE (Mains) और NEET की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी ऐप है। pic.twitter.com/Oyzv3OC7jQ— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 22, 2020