Science & Technology

तीन दिन में दो लाख से भी ज्यादा ने डाउनलोड किया एनटीए का अभ्यास एपः निशंक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा निर्मित नेशनल टेस्टिंग अभ्यास ऐप जेईई (मेन) और नीट की तैयारी कर रहे छात्रों में काफी हो गया है लोकप्रिय

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि नेशनल टेस्ट एजेंसी द्वारा जेईई (मेन) और नीट की तैयारी के लिए बनाया नेशनल टेस्टिंग अभ्यास एप छात्रों के बीच बहुत लोकप्रिय हो गया है और इसके लॉन्च होने के 72 घंटे के भीतर ही 2,00,000 से भी अधिक छात्रों ने इसे डाउनलोड कर लिया है। उन्होंने बताया कि 80,000 से ज्यादा छात्रों ने जेईई (मुख्य) और नीट के लिए मॉक टेस्ट भी दिया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि छात्रों ने अधिकतम मॉक टेस्ट सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 बजे के बीच दिया है।
इस एप के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हर साल बड़ी संख्या में छात्र जेईई (मेन), नीट और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेते हैं, जिनमें से ज्यादातर छात्र निजी कोचिंग संस्थानों में अध्ययन नहीं कर पाते हैं। उनकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एनटीए ने इस एप को लांच किया जिससे उन्हें परीक्षाओं की तैयारी करने में काफी मदद मिलेगी।
उन्होंने आगे बताया कि इस एप पर छात्रों को प्रश्न- पत्र का हल करने के लिए 3 घंटे का समय मिलेगा। छात्र इस एप को डाउनलोड करने के बाद कभी भी परीक्षा दे सकते हैं। इस परीक्षा में भाग लेने के लिए छात्रों को इंटरनेट सुविधा की जरूरत नहीं पड़ेगी।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस एप को लांच करने के साथ ही भारत ने महत्वपूर्ण परीक्षाओं में एकरूपता लाने की दिशा में एक अहम कदम आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि इस एप के जरिए दुनिया का सबसे बड़ा वर्चुअल परीक्षा प्रणाली विकसित करना हमारा लक्ष्य है जो तत्काल, वास्तविक और निष्पक्ष परीक्षा परिणाम देगा।
पोखरियाल ने बताया कि यह एप एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है और जल्द ही आईओएस प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध करा दिया जाएगा। छात्र इस एप को गूगल प्ले स्टोर से बिना किसी शुल्क के डाउनलोड कर सकते हैं। इस पर उपलब्ध परीक्षा देने के बाद छात्र तुरंत अपनी तैयारियों का मूल्यांकन कर सकते हैं और वे सभी प्रश्नों के उत्तर पूरी व्याख्या के साथ समझ सकेंगे। पोखरियाल ने परीक्षाओं में सफलता के लिए सभी छात्रों को अपनी शुभकामनाएं दीं।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »