NATIONAL

चार मई से कर सकेंगे बाबा केदारनाथ के दर्शनः मुख्यमंत्री

चार मई से सभी ग्रीन जोन को पूरी तरह से खोल दिया जाएगाः मुख्यमंत्री 

सीएम ने कहा, ऑनलाइन दर्शन पर पुजारी समाज से बात करके विचार किया जा सकता है

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

दो समितियों ने रुद्रप्रयाग (केदारनाथ) के लिए दिए 1008 राशन किट

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने शनिवार को श्री अमरनाथ बर्फानी सेवा समिति एवं श्री बाबा केदारनाथ धाम सेवा समिति द्वारा रुद्रप्रयाग (केदारनाथ) हेतु दी गई राशन सामग्री वाहन का फ्लैग ऑफ मुख्यमंत्री आवास से किया। श्री अमरनाथ बर्फानी सेवा समिति एवं श्री केदारनाथ धाम सेवा समिति द्वारा पिछले 3 वर्षों से केदारनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए लगातार 51 दिनों तक भंडारा दिया जाता था। इस वर्ष कोविड-19 के दृष्टिगत इन दोनों समितियों ने रुद्रप्रयाग (केदारनाथ) के लिए 1008 राशन किट दिए हैं।

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चारधाम यात्रा के बारे में पूछे गए एक सवाल पर कहा कि हम चाहते हैं कि लोग दर्शन करें। हम बाबा केदार से यह प्रार्थना करते हैं कि देश में हालात ठीक हों। सरकार ग्रीन जोन जिलों के लिए जल्द ही चारधाम यात्रा शुरू कर सकती है। इसकी शुरूआत केदारनाथ धाम से हो सकती है।
मुख्यमंत्री रावत एक न्यूज चैनल से बात कर रहे थे। श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शन कब से कर पाएंगे के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि चार मई से प्रदेश के सभी ग्रीन जोन को पूरी तरह से खोल दिया जाएगा। जो भक्त वहां जाना चाहें, चार मई से जा पाएंगे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और नियमों का पालन करना होगा।
चैनल के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि वह समय आएगा, जब हम भयमुक्त होकर बाबा केदारनाथ के दर्शन कर सकेंगे। ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था के संबंध में उन्होंने कहा कि विग्रह स्थल पर कैमरे की व्यवस्था नहीं है। समाज में परंपराओं का महत्व है। मंदिर के बाहर से दर्शन कराए जा सकते हैं।
वहीं मुख्यमंत्री की एक चैनल पर इस घोषणा के बाद सचिवालय में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में भी इसविषय पर चर्चा हुई। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने कहा कि चारधाम यात्रा स्थानीय लोगों के लिए भावनात्मक व आर्थिकी से जुड़ा मसला है। इन विषयों पर सभी की चिंता है। इसे देखते हुए कोशिश कर रहे हैं कि प्रदेश के ग्रीन जोन वाले जिलों के लोगों के लिए शारीरिक दूरी और भारत सरकार की गाइडलाइन को ध्यान में रखते यात्रा शुरू करने को रास्ता निकाले जाने के प्रयास शुरू किए जा रहे हैं। अधिकारीयों को निर्देश दिए गए हैं कि इस यात्रा को शुरू करने के लिए गाइड लाइन तैयार करे। 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »