ENTERTAINMENT

सुनिए जब अल्मोड़ा के धीरज ने ऋषि कपूर को अस्पताल में सुनाया था ये गाना

सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वायरल यह वीडियो

‘तेरे दर्द से दिल आबाद रहा, कुछ याद रहा कुछ भूल गया…’

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
मुंबई : फिल्म जगत के अभिनेता ऋषि कपूर को उत्तराखंड के एक युवक द्वारा सुनाया जा रहा यह वीडियाे इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो लगभग दो महीने पुराना है। अभिनेता ऋषि कपूर उस समय वह मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती थे। वहां जनरल ड्यूटी पर तैनात एक युवक उनकी ही फिल्म का यह गाना उन्हें सुना रहा है। बाद में पता चला कि वह युवक अल्मोड़ा जिले की बिंता घाटी स्थित देवलधार (द्वाराहाट) के धीरज सानू है।
मुलाकात के दौरान धीरज ने ऋषि को बताया कि सर आपकी दीवाना फिल्म का मैं भी दीवाना हो गया था। तब ऋषि ने धीरज से कोई एक गीत सुनाने को कहा। इस पर मैक्स में तैनात इस युवा फैन ने दीवाना फिल्म का गीत – ‘तेरे दर्द से दिल आबाद रहा, कुछ याद रहा कुछ भूल गया…’। इस पर सिने अभिनेता ने न केवल धीरज की तारीफ की बल्कि भावविभोर हो उसे खूब उन्नति करने का आशीर्वाद दिया। धीरज की ऋषि से मुलाकात की वह वीडियो दिग्गज अभिनेता के चले जाने के बाद सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही।
देवलधार निवासी धीरज कुमार दिल्ली के मैक्स अस्पताल में जीडीए के पद पर ट्रेनी हैं। ऋषि कपूर जब इस अस्पताल में भर्ती हुए थे वह उनके करीब आ गया। धीरज ने उन्हें बताया कि वह गीतकार कुमार सानू के प्रशंसक है। दीवाना फिल्म का गाना सुनाने के दौरान बनाया गया धीरज का वीडियो सोशल मीडिया पर बीते रोज ऋषि कपूर के दुनिया से विदा होने की खबरों के बीच वायरल हुआ। धीरज के मुताबिक उसका गाया गीत सुनकर ऋषि कपूर काफी खुश हुए थे। तब उन्होंने धीरज को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी थी।

Related Articles

Back to top button
Translate »